गायत्री के काले साम्राज्य पर लोकायुक्त की क्लीन चिट !
16 मई-
उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त जस्टिस एनके मेहरोत्रा ने समाजवादी भूतत्व / खनन मंत्री गायत्री प्रजापति को आय से अधिक सम्पति मामले में सबूतों के आभाव में बरी कर दिया है ! बीपीएल लिस्ट में शामिल प्रदेश के इस मंत्री की वर्तमान भौतिक सम्पदा सूत्रों के मुताबिक तकरीबन 400 करोड़ से अधिक है l ये गौर करने वाली बात है कि शिकायत कर्ता प्रतापगढ़ निवासी ने दिसंबर में की अपनी शिकायत के तीन दिन बाद ही साबूत न होने का हलफनामा दे दिया था ! किसके दबाव में या प्रलोभन में ये साइकिल के मुखिया ही बतला सकते है ! इन्ही मंत्री पर लखनऊ की नूतन ठाकुर पत्नी आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने अवैध खनन के आरोप लगाकर शिकायत की थी वो भी सरकारी गुलबंद में दबी है और लगभग गायत्री को उससे निजात मिल चुकी है !अभी प्रदेश की सरकार के दो साल है और सरकार रहते उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त की ये कूवत नही है कि किसी मंत्री को कार्यवाही के लिए संस्तुति कर सके ,किया भी तो कुछ नही होनी वाला है ! ठीक वैसे ही जैसे पूर्व बसपा सरकार के ग्यारह मंत्री इस समाजवादी सरकार के बटालियन में अर्ध सैनिक है ! बे - वजह उत्तर प्रदेश में लोकायुक्त नाम की मोहर बैठाई है ! आज तक इनकी किसी जाँच पर किसी बाबू तक को जेल नही हुई ! पूर्व मंत्री बादशाह सिंह और बाबू सिंह कुशवाहा के जेल जाने के कारन अन्य रहे l बादशाह सिंह आज बरी है जबकि बाबू सिंह कुशवाहा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का धन डकारने के चलते जेल में है ! इसमे लोकायुक्त का कारनामा नही है l .....ये भी हकीकत है की कुछ शिकायते अब महज धन उगाही के लिए की जाती है ताकि चर्चा और खर्चा दोनों का प्रबंध होता रहे ....मलाल ही कर सकते है ऐसे शिकायत कर्ताओ पर जो प्रदूषित व्यवस्था में खुद का ज़मीर बेचते है l ....कोफ्त है ये भ्रस्टाचार मिटाने का दंभ भी रखते है !