Sunday, September 18, 2016

समाजवादी सरकार के चचा आजम खान की सरपरस्ती में बचे है नसीमुद्दीन सिद्दकी

www.pravasnamakhabar.com and www.bundelkhand.in
Manish Srivastava ,पत्रकार निष्पक्ष प्रतिदिन lucknow-
 सपा के चचा आजम खान के ड्राइवर के नाम है 1300 की फर्जी कम्पनी 
नसीमुद्दीन सिद्दीकी की हैसियत मायावती सरकार में मिनी मुख्यमंत्री की थी।18 विभागों के मुखिया नसीमुद्दीन के खिलाफ लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई और ईडी जांच की सिफारिश सरकार से की थी।तब सपा ने मायावती को खूब घेरा चुनाव के दौरान खूब माइलेज कमाया।भ्रष्टाचार के खिलाफ इस जंग में खामियाजा सिर्फ शिकायत करने वालों ने भुगता।।मायावती ने अख़बार को बंद कराने के लिए घोषड़ा पत्र निरस्त कराया।फिर भी हम नहीं झुके।अखिलेश सरकार आयी तो सिर्फ सतर्कता जांच के आदेश दिए गए।इसी दौरान नसीमुद्दीन ने विधानपरिषद में खुल्लमखुल्ला बोला कि अगर मेरे खिलाफ कार्रवाई हुई तो मेरा भी मुंह खुलेगा ।बकौल नसीमुद्दीन सरकार में बैठे एक चचा (आजम खान ) के ड्राइवर के पास 1300 करोड़ की फर्जी कम्पनियां है ।सन्नाटा पसरा और चचा भी हिल गये।अगले दिन ये खबर प्रमुख समाचार पत्र में प्रकाशित भी हुई।मतलब साफ था खुलेआम ब्लैकमेलिंग का खेल चल रहा था बस मायावती सरकार के सबसे बड़े लुटेरे मंत्री के खिलाफ साक्ष्यों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
                                            


0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home