Intro to Google Buzz
यायावर दृष्टि हरियाली चौपाल.....ISSN 2394-7861
मित्रो ये ताजा हालत है बांदा जनपद के और वो भी एक वी आई पी एरिया के जहा से प्रति दीन कई सरकारी अधिकारी अपनी बड़ी बड़ी आखो से इनके दर्द को नहीं देख पाते है और वो भी ऐसे लोग है जोकि समाज को बदलने की कवायद में खुद को जन पार्तिनिधि की भूमिका में आगे पाते है ये दोनों ही महिलाये पिछले २७ सालो से अपने परिवारों से बेदखल और भीख मागकर अपना जीवन कट रही है, न ही इनके पास कोई सरकारी मदद है और न ही अपनों का साया आखिर ये विकास के कोन से परतिमान है जिनको आज बुंदेलखंड की बदहाली के लीये जाना जाता है , ऐसे ही बेतहासा दर्द को अपने दिलो में समेटे कुसुम्काली और शिवदेवी जिंदा लासो में ज़िन्दगी के कुछ और साल गुजरने की हिम्मतो के साथ जी रही है , सलाम है इनकी भूख को बर्दास्त करने की ताकत और जुल्म को सहने की हिम्मत को !
Labels: http://ashish-gadha.blogspot.com
मित्रो ये हाल ही में हुए दंतेवाडा के नक्सलवाद की वो हकीकत है जो व पनप रहे सामाजिक अशंतोस को उजागर करती है तो क्या हमारा एक पिछड़ा हुआ तबका समाज के लीये इस तरह से अपने अधिकारों की गुहार करता दिखाई देगा !
Labels: http://ashish-gadha.blogspot.com