Saturday, May 22, 2010

Intro to Google Buzz

Friday, May 21, 2010

बदलते हालात ने इन्हें भिखारी बना दिया

मित्रो ये ताजा हालत है बांदा जनपद के और वो भी एक वी आई पी एरिया के जहा से प्रति दीन कई सरकारी अधिकारी अपनी बड़ी बड़ी आखो से इनके दर्द को नहीं देख पाते है और वो भी ऐसे लोग है जोकि समाज को बदलने की कवायद में खुद को जन पार्तिनिधि की भूमिका में आगे पाते है ये दोनों ही महिलाये पिछले २७ सालो से अपने परिवारों से बेदखल और भीख मागकर अपना जीवन कट रही है, न ही इनके पास कोई सरकारी मदद है और न ही अपनों का साया आखिर ये विकास के कोन से परतिमान है जिनको आज बुंदेलखंड की बदहाली के लीये जाना जाता है , ऐसे ही बेतहासा दर्द को अपने दिलो में समेटे कुसुम्काली और शिवदेवी जिंदा लासो में ज़िन्दगी के कुछ और साल गुजरने की हिम्मतो के साथ जी रही है , सलाम है इनकी भूख को बर्दास्त करने की ताकत और जुल्म को सहने की हिम्मत को !

Labels:

Wednesday, May 19, 2010

नक्सलवाद की ये आग जाने कहा ले जायगी

मित्रो ये हाल ही में हुए दंतेवाडा के नक्सलवाद की वो हकीकत है जो व पनप रहे सामाजिक अशंतोस को उजागर करती है तो क्या हमारा एक पिछड़ा हुआ तबका समाज के लीये इस तरह से अपने अधिकारों की गुहार करता दिखाई देगा !
कुछ ऐसा ही माहोल बन रहा है बुंदेलखंड के मिर्जापुर और सोनभद्र जनपदों में जहा सैकड़ो आदिवासी इस मुहीम में शामिल होने को बेताब बैठे है ,ये एक चुनोती है उन सरकारों के लीये जो जनतंत्र का उपहास और देश को एक नए गृह आन्दोलन की तरफ मोड़ रही है ये तो आने वाला समय ही तय करेगा की इसकी अगली तस्वीर क्या होगी ?

Labels: