प्रवासनामा
यायावर दृष्टि हरियाली चौपाल.....ISSN 2394-7861
Saturday, September 01, 2012
Friday, August 31, 2012
www.hastakshep.com
Link -http://hastakshep.com/?p=23809
Link -http://hastakshep.com/?p=23809
रोज की आपा-धापी (भागदौड़) और जरूरतों के बीच,
कुछ अनकहे शब्द डायरी में उतारो।
अन्तर की घुटन, जीवन का मर्म, अस्मिता पर खड़े होते यक्ष प्रश्न!
खुद से, खुदी के रंग कोरे कागज में उभारो,
कुछ अनकहे शब्द डायरी में उतारो।।
टूटते रिश्ते, मिटती संवेदना, स्वार्थी मान्यता,
क्यो बन गई हैं उलझनें ?
हैं कहां मतभेद, आपमें या मुझमें, मिलकर सुधारो,
कुछ अनकहे शब्द डायरी में उतारो।।
माकूल है लम्हा रोशनी के लिए,
न उदास कर चेहरा इक खुशी के लिए।
बोझिल सी जि़न्दगी बेमानी है यार,
हम भी दे सकते हैं भावना को आकार।
अपनों के लिए सपने संवारो,
हंसते हुए पल-प्रतिपल गुजारो।
कुछ अनकहे शब्द डायरी में उतारो।।
मां के गर्भ में पनपती ऋचाएं,
राष्ट्र को देने लगेगीं दिशाएं।
उम्मीद से है सब कुछ न उम्मीद को हारो,
कुछ अनकहे शब्द डायरी में उतारो।।
कुछ अनकहे शब्द डायरी में उतारो।
अन्तर की घुटन, जीवन का मर्म, अस्मिता पर खड़े होते यक्ष प्रश्न!
खुद से, खुदी के रंग कोरे कागज में उभारो,
कुछ अनकहे शब्द डायरी में उतारो।।
टूटते रिश्ते, मिटती संवेदना, स्वार्थी मान्यता,
क्यो बन गई हैं उलझनें ?
हैं कहां मतभेद, आपमें या मुझमें, मिलकर सुधारो,
कुछ अनकहे शब्द डायरी में उतारो।।
माकूल है लम्हा रोशनी के लिए,
न उदास कर चेहरा इक खुशी के लिए।
बोझिल सी जि़न्दगी बेमानी है यार,
हम भी दे सकते हैं भावना को आकार।
अपनों के लिए सपने संवारो,
हंसते हुए पल-प्रतिपल गुजारो।
कुछ अनकहे शब्द डायरी में उतारो।।
मां के गर्भ में पनपती ऋचाएं,
राष्ट्र को देने लगेगीं दिशाएं।
उम्मीद से है सब कुछ न उम्मीद को हारो,
कुछ अनकहे शब्द डायरी में उतारो।।
Sunday, August 26, 2012
तीसरी बार नसीमुद्दीन के खिलाफ सी बी आई और ईडी की जांच की सिफारिश की है.
www.hastakshep.com
कभी मायावती के बुत बुलडोजर से गिरवाने का ऐलान करने वाली समाजवादी पार्टी आखिर माया के सर्वाधिक चहेते मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ सी बी आई और ईडी की जांच की अनुमति क्यों नहीं दे रही है?
उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त एन के मेहरोत्रा ने बांदा के आर टी आई कार्यकर्ता और हस्तक्षेप.कॉम के लेखक आशीष दीक्षित सागर की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को तीसरी बार नसीमुद्दीन के खिलाफ सी बी आई और ईडी की जांच की सिफारिश की है. आशीष सागर ने इस बावत जानकारी देते हुए बताया कि यह पहला मौका है कि किसी मंत्री के खिलाफ लोकायुक्त ने तीन बार जांच की सिफारिश की और सरकार ने उनकी सिफारिश अनसुनी कर दी.
भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे अधिकारीयों और नेताओं के प्रति नर्म रवैये को लेकर अखिलेश सरकार पर संदेह के बादल घिर रहे हैं. मायावती के ख़ास रहे आईएएस अधिकारी प्रदीप शुक्ला को भ्रष्टाचार के आरोप में तीन माह से ज्यादा जेल में बिताने के बाद भी अखिलेश सरकार ने उन्हें निलंबित नहीं किया और जमानत पर छूटते ही राजस्व विभाग में नियुक्ति भी दे दी. इतना ही नहीं बताया जाता है कि प्रदीप शुक्ला के खिलाफ चार्ज शीट राज्य सरकार के पास दबी रही और उसे अदालत में पेश ही नहीं किया गया. अब नसीमुद्दीन के खिलाफ भी जांच की अनुमति न देना सरकार की नीयत पर उँगलियाँ उठाता है
उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त एन के मेहरोत्रा ने बांदा के आर टी आई कार्यकर्ता और हस्तक्षेप.कॉम के लेखक आशीष दीक्षित सागर की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को तीसरी बार नसीमुद्दीन के खिलाफ सी बी आई और ईडी की जांच की सिफारिश की है. आशीष सागर ने इस बावत जानकारी देते हुए बताया कि यह पहला मौका है कि किसी मंत्री के खिलाफ लोकायुक्त ने तीन बार जांच की सिफारिश की और सरकार ने उनकी सिफारिश अनसुनी कर दी.
भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे अधिकारीयों और नेताओं के प्रति नर्म रवैये को लेकर अखिलेश सरकार पर संदेह के बादल घिर रहे हैं. मायावती के ख़ास रहे आईएएस अधिकारी प्रदीप शुक्ला को भ्रष्टाचार के आरोप में तीन माह से ज्यादा जेल में बिताने के बाद भी अखिलेश सरकार ने उन्हें निलंबित नहीं किया और जमानत पर छूटते ही राजस्व विभाग में नियुक्ति भी दे दी. इतना ही नहीं बताया जाता है कि प्रदीप शुक्ला के खिलाफ चार्ज शीट राज्य सरकार के पास दबी रही और उसे अदालत में पेश ही नहीं किया गया. अब नसीमुद्दीन के खिलाफ भी जांच की अनुमति न देना सरकार की नीयत पर उँगलियाँ उठाता है