सियासत में राहुल गाँधी की महोबा पदयात्रा !
23 जनवरी- महोबा / बाँदा
http://badalav.com/?p=3005
सियासत की चारागाह में एक के बाद एक सूरमा बुंदेलखंड आ रहे है ! तस्वीर न कल बदली थी न आज ! दो साल नई केंद्र सरकार को हो रहे है,सूखे के 19 वें कालखंड में खड़े बुंदेलखंड को देखने और समझने की ललक इन्ही नेताओं में तब अधिक बढ़ती है जब चुनाव का तवा गर्म होने लगता है ! शायद ये मानके चल रहे है कि एक - दूसरे पर आरोप की ओछी राजनीती करके इनकी सत्ता अमर हो जाएगी !
राहुल गाँधी ने महोबा में आठ किलोमीटर की अपनी पदयात्रा में सूखे किसान के बीच चौपाल लगाकर मोदी को कोसा तो समाजवादी मुखिया को सही से मनारेगा योजना लागू करवाने की सलाह दी ! ....बात - बात में वे दलित उत्पीडन में रोहित वेमुला बनाम मोदी के लखनऊ के आंसू का ज़िक्र किये ! मंच पर उनके साथ खड़े पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ( बुन्देली रहवासी झाँसी ) ये राहुल गाँधी को बतलाना भूल गए कि 7266 करोड़ के बुंदेलखंड पैकेज की सीबीआई जाँच बाकी है ! ....मोदी ने सांप सूंघ लिया है उस जाँच में जैसे समाजवादी मुखिया ने मायावती के मंत्री की जाँच में !....कागजी कुंए,डैम,वन विभाग के 200 करोड़ के रुपयों की हरियाली में बह गया बुंदेलखंड पैकेज ! ...7635.80 लाख की रसिन बांध योजना सूखी नहर में तब्दील है ! ....महोबा के तालाब भू- माफिया पाट दिए और वहां पहाड़ो के खनन में कांग्रेस से लेकर हर दल का नेता,पत्रकार शामिल है ! ....महोबा के परती खेत इसके गवाह है !....इसके बावजूद राहुल गाँधी बुंदेलखंड के किसान की खुशहाली की आशा करते है ! .....क्या - क्या गिनाये राहुल भैया हमारा कैंसर इतना बढ़ चुका है कि इसका इलाज अब हथियार और आप सबका सरेआम इन-काउन्टर करना है ! ये किसान आज नही तो कल ऐसा करेगा बर्दास्त तब तक है जब तक गुलामी का खून हमारी नशों में जिंदा है ! .....ये दोयम दर्जे की सियासत करके आप सबने बुंदेलखंड को वोट का बाजार समझ लिया है !...आगे और आएंगे हमें जुमला सुनाते जायेंगे बदलते सपनो का ! ..जर्जर हो चुके है बुन्देली किसान के हौसले और पस्त है उनके अरमान !....ठगों कब तक ठग सकते हो सब !....आत्महत्या कर रहे किसान अपने कफ़न के रुपयों से आपके लिए जयमाला बनायेंगे !
धुआँ यूँ आँख से निकला है कैसे,
ज़हन में क्या कोई बस्ती जली है ?
http://badalav.com/?p=3005
सियासत की चारागाह में एक के बाद एक सूरमा बुंदेलखंड आ रहे है ! तस्वीर न कल बदली थी न आज ! दो साल नई केंद्र सरकार को हो रहे है,सूखे के 19 वें कालखंड में खड़े बुंदेलखंड को देखने और समझने की ललक इन्ही नेताओं में तब अधिक बढ़ती है जब चुनाव का तवा गर्म होने लगता है ! शायद ये मानके चल रहे है कि एक - दूसरे पर आरोप की ओछी राजनीती करके इनकी सत्ता अमर हो जाएगी !
राहुल गाँधी ने महोबा में आठ किलोमीटर की अपनी पदयात्रा में सूखे किसान के बीच चौपाल लगाकर मोदी को कोसा तो समाजवादी मुखिया को सही से मनारेगा योजना लागू करवाने की सलाह दी ! ....बात - बात में वे दलित उत्पीडन में रोहित वेमुला बनाम मोदी के लखनऊ के आंसू का ज़िक्र किये ! मंच पर उनके साथ खड़े पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ( बुन्देली रहवासी झाँसी ) ये राहुल गाँधी को बतलाना भूल गए कि 7266 करोड़ के बुंदेलखंड पैकेज की सीबीआई जाँच बाकी है ! ....मोदी ने सांप सूंघ लिया है उस जाँच में जैसे समाजवादी मुखिया ने मायावती के मंत्री की जाँच में !....कागजी कुंए,डैम,वन विभाग के 200 करोड़ के रुपयों की हरियाली में बह गया बुंदेलखंड पैकेज ! ...7635.80 लाख की रसिन बांध योजना सूखी नहर में तब्दील है ! ....महोबा के तालाब भू- माफिया पाट दिए और वहां पहाड़ो के खनन में कांग्रेस से लेकर हर दल का नेता,पत्रकार शामिल है ! ....महोबा के परती खेत इसके गवाह है !....इसके बावजूद राहुल गाँधी बुंदेलखंड के किसान की खुशहाली की आशा करते है ! .....क्या - क्या गिनाये राहुल भैया हमारा कैंसर इतना बढ़ चुका है कि इसका इलाज अब हथियार और आप सबका सरेआम इन-काउन्टर करना है ! ये किसान आज नही तो कल ऐसा करेगा बर्दास्त तब तक है जब तक गुलामी का खून हमारी नशों में जिंदा है ! .....ये दोयम दर्जे की सियासत करके आप सबने बुंदेलखंड को वोट का बाजार समझ लिया है !...आगे और आएंगे हमें जुमला सुनाते जायेंगे बदलते सपनो का ! ..जर्जर हो चुके है बुन्देली किसान के हौसले और पस्त है उनके अरमान !....ठगों कब तक ठग सकते हो सब !....आत्महत्या कर रहे किसान अपने कफ़न के रुपयों से आपके लिए जयमाला बनायेंगे !
धुआँ यूँ आँख से निकला है कैसे,
ज़हन में क्या कोई बस्ती जली है ?