सुप्रीम कोर्ट ने कहा की नसीमुद्दीन सिद्दकी मामले की छह माह में जाँच पूरी करे !
www.pravasnamakhabar.com and www.bundelkhand.in
सुप्रीम कोर्ट ने कहा की अगले छह माह में नसीमुद्दीन सिद्दकी की जाँच पूरी करे !
लोकायुक्त जाँच में फंसे थे मायावती के सिद्दकी !
17 सितम्बर,बाँदा / लखनऊ / दिल्ली - मायावती के सबसे मजबूत स्तम्भ और अवैध माया नगरी के सियासी बादशाह नसीमुद्दीन सिद्दकी के खिलाफ लोकायुक्त की जाँच के बाद लंबित पड़ी सतर्कता / ईडी ( मनी लांड्रिंग ) की जाँच पर सुप्रीम कोर्ट सख्त ! उच्चतम न्यायलय ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार से पूछा है कि तीन साल में आपने क्या किया ? यह जाँच अब तक क्यों नही पूरी हुई ? अगले छह माह में जाँच पूरी करे आप चुनाव का इंतजार कर रहे है क्या ? सरकारी वकील ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मामला 1000 पन्नो को पढने का है जिसमें बाँदा,लखनऊ,बाराबंकी,अमरोहा-ज्योतिबाफुलेनगर से दस्तावेज मंगाए गए है ! बाँदा में मुकदमा भी दर्ज है ! इस पर माननीय न्यायलय ने कहा कि तीन साल में अगर रोज एक पन्ना भी पढ़ते तो अब तक जाँच पूरी हो जाती ! आप किसको बचाना चाहते है ? गौरतलब है बाँदा से मेरी और लखनऊ से जगदीश नारायण शुक्ल की याचिका पर मायावती के ये रसूखदार 1400 करोड़ की अवैध सम्पति के सरताज लोकायुक्त के घेरे में बीएसपी सरकार में आये थे लेकिन समाजवादी मुख्यमंत्री ने इन्हे अपने गुलबंद में छिपा लिया है ! लोकायुक्त ने सीबआई जाँच के आदेश किये थे जिसे समाजवादी अखिलेश ने सतर्कता को दिया !
लोकायुक्त जाँच में फंसे थे मायावती के सिद्दकी !
17 सितम्बर,बाँदा / लखनऊ / दिल्ली - मायावती के सबसे मजबूत स्तम्भ और अवैध माया नगरी के सियासी बादशाह नसीमुद्दीन सिद्दकी के खिलाफ लोकायुक्त की जाँच के बाद लंबित पड़ी सतर्कता / ईडी ( मनी लांड्रिंग ) की जाँच पर सुप्रीम कोर्ट सख्त ! उच्चतम न्यायलय ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार से पूछा है कि तीन साल में आपने क्या किया ? यह जाँच अब तक क्यों नही पूरी हुई ? अगले छह माह में जाँच पूरी करे आप चुनाव का इंतजार कर रहे है क्या ? सरकारी वकील ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मामला 1000 पन्नो को पढने का है जिसमें बाँदा,लखनऊ,बाराबंकी,अमरोहा-ज्योतिबाफुलेनगर से दस्तावेज मंगाए गए है ! बाँदा में मुकदमा भी दर्ज है ! इस पर माननीय न्यायलय ने कहा कि तीन साल में अगर रोज एक पन्ना भी पढ़ते तो अब तक जाँच पूरी हो जाती ! आप किसको बचाना चाहते है ? गौरतलब है बाँदा से मेरी और लखनऊ से जगदीश नारायण शुक्ल की याचिका पर मायावती के ये रसूखदार 1400 करोड़ की अवैध सम्पति के सरताज लोकायुक्त के घेरे में बीएसपी सरकार में आये थे लेकिन समाजवादी मुख्यमंत्री ने इन्हे अपने गुलबंद में छिपा लिया है ! लोकायुक्त ने सीबआई जाँच के आदेश किये थे जिसे समाजवादी अखिलेश ने सतर्कता को दिया !
http://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/live-hindustan-epaper-livehindu/nasimuddin-ke-khilaph-chah-mah-me-janch-puri-karane-ka-aadesh-newsid-57992545
http://aajtak.intoday.in/story/petitioner-asked-for-cbi-investigation-in-bsp-leader-nasimuddin-siddiqui-corruption-case-in-supreme-court-1-882523.html
http://timesofindia.indiatimes.com/india/UP-Lokayukta-recommends-CBI-ED-probe-against-Mayawatis-right-hand-man/articleshow/11992807.cms