Friday, September 16, 2016

सुप्रीम कोर्ट ने कहा की नसीमुद्दीन सिद्दकी मामले की छह माह में जाँच पूरी करे !

www.pravasnamakhabar.com and www.bundelkhand.in
सुप्रीम कोर्ट ने कहा की अगले छह माह में नसीमुद्दीन सिद्दकी की जाँच पूरी करे !
लोकायुक्त जाँच में फंसे थे मायावती के सिद्दकी !

17 सितम्बर,बाँदा / लखनऊ / दिल्ली - मायावती के सबसे मजबूत स्तम्भ और अवैध माया नगरी के सियासी बादशाह नसीमुद्दीन सिद्दकी के खिलाफ लोकायुक्त की जाँच के बाद लंबित पड़ी सतर्कता / ईडी ( मनी लांड्रिंग ) की जाँच पर सुप्रीम कोर्ट सख्त ! उच्चतम न्यायलय ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार से पूछा है कि तीन साल में आपने क्या किया ? यह जाँच अब तक क्यों नही पूरी हुई ? अगले छह माह में जाँच पूरी करे आप चुनाव का इंतजार कर रहे है क्या ? सरकारी वकील ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मामला 1000 पन्नो को पढने का है जिसमें बाँदा,लखनऊ,बाराबंकी,अमरोहा-ज्योतिबाफुलेनगर से दस्तावेज मंगाए गए है ! बाँदा में मुकदमा भी दर्ज है ! इस पर माननीय न्यायलय ने कहा कि तीन साल में अगर रोज एक पन्ना भी पढ़ते तो अब तक जाँच पूरी हो जाती ! आप किसको बचाना चाहते है ? गौरतलब है बाँदा से मेरी और लखनऊ से जगदीश नारायण शुक्ल की याचिका पर मायावती के ये रसूखदार 1400 करोड़ की अवैध सम्पति के सरताज लोकायुक्त के घेरे में बीएसपी सरकार में आये थे लेकिन समाजवादी मुख्यमंत्री ने इन्हे अपने गुलबंद में छिपा लिया है ! लोकायुक्त ने सीबआई जाँच के आदेश किये थे जिसे समाजवादी अखिलेश ने सतर्कता को दिया !
http://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/live-hindustan-epaper-livehindu/nasimuddin-ke-khilaph-chah-mah-me-janch-puri-karane-ka-aadesh-newsid-57992545
http://aajtak.intoday.in/story/petitioner-asked-for-cbi-investigation-in-bsp-leader-nasimuddin-siddiqui-corruption-case-in-supreme-court-1-882523.html
http://timesofindia.indiatimes.com/india/UP-Lokayukta-recommends-CBI-ED-probe-against-Mayawatis-right-hand-man/articleshow/11992807.cms


http://hindi.oneindia.com/news/2011/12/04/nasimuddin-siddiqui-mayawati-bsp-lokayukta-aid0129.html


अरबों के आनाज घोटाले और रुपयों के बंटवारे के कलह से समाजवाद बिखरा !

www.pravasnamakhabar.com and www.bundelkhand.in
साभार - Pankaj Chaturvedi facebook 
अब उत्तर प्रदेश का संघर्ष जटिल हो रहा है ! मुलायम सिंह से शिवपाल का साथ दिया और गायत्री प्रजापति का निलंबन रद्द करने की बात कही, असल में मंत्रिमंडल में रखने और निकालने का फैसला तो मुख्य मंत्री करता है. इसके लिए अखिलेश राजी नहीं है अब उनकी धमकी कि खबर है कि वे मुख्य मंत्री पद से इस्तीफा दे कर अमेरिका जा रहे सपरिवार ! उधर एक वर्ग रामगोपाल को गरिया रहा है. रायता ढाका कि गलियों में जिबह से उतरे खून की मानिंद फ़ैल चुका है. हालात ऐसे ही रहे तो कही राष्ट्रपति शासन ना लग जाए और ऐसा हुआ तो भाज पा के लिए यह संकट होगा ! चुनाव तक कि सारी नाकामी उनके सर होगी. असल झगडा खाद्धान घोटाले के अरबों रुपये के बंटवारे, उसके हिसाब किताब के खुलासे पर समूचे सैफई परिवार के ताजिंदगी जेल जाने का है . सात सालों तक राज्य के 45 जिलों का सरकारी गल्ला ट्रेन में भर कर नेपाल, बांग्लादेश और अफ्रीका तक भेजा गया, इतना बड़ा घोटाला कि सी बी आई आदालत को कह चुकी है कि तीस हज़ार मुक़दमे और पांच हज़ार से ज्यादा गिरफ्तारी होनी और उतना संसाधन उसके पास नहीं है. अमर सिंह यूँ ही दखल नहीं दे देता, भैया राजा यूँ ही नहीं करीबी बना रहता !            

हो सकता है कि मुलायम सिंह खुद मुख्यमंत्री पद संभाल लें, ऐसे हालात में डिम्पल और अखिलेश दोनों सियासत को बाय बाय कर विदेश बस सकते है.यदि अखिलेश के साथ 30 विधायक भी हुए तो विधान सभा भंग के हालात होंगे. बस यह जान लें कि मुलायम सिंह बुढ़ापे में जेल नहीं जाना चाहते सो राज्य की सत्ता भा ज पा को सौंपने को कुछ भी कर सकते है.आज ऊ.प्र में भाजपा का सबसे बड़ा प्रचारक मुलायम सिंह ही है !

Thursday, September 15, 2016

दलित अच्छेलाल राहुल गाँधी को वोट नहीं देगा,साइकिल पर सवार !

www.pravasnamakhabar.com and www.bundelkhand.in
#बुंदेलखंड
राहुल गाँधी के मुंह बोले पिता अच्छेलाल बने समाजवादी !
बाँदा - राहुल गाँधी अपनी 'किसान खाट यात्रा ' पर आज बुंदेलखंड के बाँदा आ रहे है ! बीते गुरुवार धर्मनगरी चित्रकूट में थे ! स्थानीय कांग्रेसी नेताओ ने संभल से मंगाई चारपाई / खाट पर चर्चा की रिहर्सल कर ली है ! किसान नेताओं से संपर्क किया गया है लेकिन बोलेंगे वे ही जो 7266 करोड़ के बुंदेलखंड पैकेज,उसके बाद जारी राहत मुआवजा राशी, कर्जमाफी,यूपीए स्कैम पर सवाल न खड़े करे ! बीते इसी वर्ष फरवरी माह में राहुल गाँधी महोबा में रोड शो किये थे ,अखिलेश यादव के दौरे से मची सियासी हलचल पर ! अब चुनाव निकट है और कांग्रेस पर संकट विकट है ! तो उसका समाधान किसान यात्रा हो सकती है ऐसा राहुल मानते होंगे ! नहीं तो अनायास किसान कैसे याद आते ? बीते गर्मी में भयावह जलसंकट और सिलसिलेवार किसान आत्महत्या में जनपथ से नहीं निकलने वाले राहुल आज बुंदेलखंड आये है ! चित्रकूट की रामनगरी में एक कहावत है ' चित्रकूट में रम रहे रहिमन,अवध नरेश,जा पर विपदा पडत है सो आवत यही देश ' !
                                        

बाँदा के नरैनी क्षेत्र के ग्राम माधवपुर का रहवासी दलित अच्छेलाल रैदास अब समाजवादी हो गया है ! मालूम रहे फरवरी माह में अखिलेश यादव ने ' इंडिया टुडे' की रपट को संज्ञान लेकर उसे दो लाख रूपये,एक लोहिया आवास दिया था ! इसके पूर्व 15 जनवरी 2008 को राहुल गाँधी अच्छेलाल के पास आये थे ! दस जनवरी को उसका एक पुत्र बीमारी से चलबसा था ! तब भी अच्छेलाल को टीवी मर्ज से हलकान देखकर कांग्रेसी खाट से राहुल गाँधी के पास लाये थे ! राहुल गाँधी ने कर्जदार किसान ( 6 बीघा परती जमीन ) अच्छेलाल से कहा ' मुझे अपना पिता मानो,मै तुम्हारा बेटा तो नहीं लौटा सकता लेकिन आगे का दुःख दूर करूँगा ' ! खैर उसके बाद राहुल गाँधी अन्य दलितों की तरह यहाँ भी नहीं पधारे ! आठ साल के वनवास से उबरे इस किसान को एक रपट ने समाजवादी बना दिया ! ये उनके लिए भी सबक हो सकता है जो खुद को दलित मसीहा ( मायावती ) कहती है ! उधर महोबा में भी वो किसान राहुल की राह तक रहा है जहाँ फरवरी में उन्होंने चाय पी थी ! मेरा सवाल इतना ही क्या राहुल गाँधी प्रधानमंत्री मोदी को इस दबाव में ले पाए अपनी सरकार के बाद कि केन्द्रीय किसान आयोग बने,मौसम से जुआ खेलने वाले किसानों का कर्जा माल्या / अम्बानी की तर्ज पर अनदेखा ( माफ़ ) किया जावे !,बुंदेलखंड पैकेज की लटकी सीबीआई जाँच कब करवा पाएंगे ,मनारेगा सीबीआई जाँच का क्या हुआ यह आपके कार्यकाल से लटकी है !,बुंदेलखंड को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित करके यहाँ खनन नीति,केन-बेतवा लिंक की क्या आवश्यकता है ? खाट पर चर्चा हो या चाय पर क्या आपमें से किसी ने किसान को वास्तव में ' अन्नदाता ' स्वीकार किया है ! अगर हाँ तो पांच साल में कितने मर्तबा किसानों की मांग पर आपने भूख हड़ताल,आन्दोलन,दलित मिलन और अपने कुनबे की अवैध सम्पति से किसानों को आखत / राहत दी है विदर्भ और बुन्देलखंड में ? मोदी से सवाल करना मै नाहक जुमला समझता हूँ ! #आशीषसागर

Tuesday, September 13, 2016

प्रजापति गायत्री अवैध खनन के लाल बादशाह !

www.pravasnamakhabar.com and www.bundelkhand.in

बुंदेलखंड - सीबीआई के चंगुल में खनन माफिया !!
' लाल और काले सोने की रंगबाजी में फंसे खनिज मंत्री गायत्री ! ' 
साढ़े चार साल इस बदबूदार मंत्री को क्यों नही हटाया गया ?
क्या सीबीआई जाँच से सकते में सीएम अखिलेश ?
करोड़ों की रायल्टी चोरी में कमीशनखोर सब है !
क्या गायत्री की अवैध सम्पति कुर्क करेंगे मुख्यमंत्री ?
रुपयों की हवस ने प्रजापति को बाबूसिंह कुशवाहा बनाया !
खाकी,सरकार और माफिया का गठजोड़ रहा बेख़ौफ़ !
अवैध खनन से थर्रा गए पहाड़,सूख गई नदियाँ !
हजारों किसानों की फसलें,कछवाही उजाड़ते रहे दबंग !

बाँदा - उच्च न्यायलय इलाहाबाद और लखनऊ बेंच ने उत्तर प्रदेश में बालू के अवैध खनन पर सीबीआई जाँच के आदेश दिए है.यह खबर सुनकर समाजवादी सरकार के सरपरस्त बालू माफिया सकते में है.बुंदेलखंड से लेकर मिर्जापुर तक बली - पत्थर का पेशा करने वाले खद्दरधारी लिबास,नेता और दबंग लोग बिना सरकार समर्थन के यह काम नही कर रहे थे यह जगजाहिर है.मानव श्रम से होने वाला खनन पोकलैंड - लिफ्टर मशीन से किया जटा रहा और प्रसाशन कोर्ट में झूठा हलफनामा देते रहे.सीबीआई अगर इस जाँच में तेजी लाती है तो खनिज मंत्री गायत्री से लेकर शिवपाल तक लपेटे में आयेंगे !
 #बकरीद #यूपीसीएम
समाजवादी अखिलेश यादव ने ऐसे बकरीद मनाई,
पहले प्रजापति गायत्री,राजकिशोर अब दीपक सिंघल पर छुरी चलाई !
साढ़े चार साल भोड़ा,दबंग और सियासी दांव चला,
चुनाव आते ही क्लीन सपा की झाड़ू लगाईं !
लेकिन बीपीएल से अरबपति बने गायत्री का पाप कैसे मिटेगा,
जिसने बुंदेलखंड से लेकर मिर्जापुर तक लूट मचाई ??
अगर सीबीआई ने बखूबी काम किया,
तो वो भी नपेंगे जिन्होने बसपा,सपा से बीजेपी में छलांग लगाईं !! 
( फाइल तस्वीर - महोबा में काले पहाड़ तो बाँदा में केन नदी पर डकैती डालते खनन माफिया उर्फ़ गायत्री के सिपहसलार #प्रवासनामा डेस्क

आशीष सागर को मिला ' भड़ास मीडिया सरोकार एवार्ड 2016 '

www.pravasnamakhabar.com and www.bundelkhand.in
http://www.bhadas4media.com/…/10660-bhadas-media-sarokar-aw… 
#bhadas4mediyaSarokarAward2016
सामाजिक पागलपन के लिए भड़ास 4 मीडिया वेब न्यूज़ पोर्टल ने अपने आठवें जन्मदिवस ( स्थापना ) में आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम पर ' मीडिया और काला धन ' पर ज्वलंत चर्चा के बीच 11 सितम्बर को कांसटीट्यूशन क्लब दिल्ली में कुछ सिरफिरों को प्रोत्साहित किया ! ये सम्मान उन व्यक्तियों को भीड़ से अलग चलने के लिए दिया गया ! कार्यक्रम में आपके प्रवासनामा संपादक आशीष सागर  को ' भड़ास मीडिया सरोकार अवार्ड 2016 ' प्रदान किया गया ! 
                            

भड़ास के मुखिया बड़े भाई यशवंत सिंह के सौजन्य से मिला ये सामाजिक स्नेह स्मृति पूर्ण बना तब जब सम्मान देने वालों में सीनियर आईआरएस कमिश्नर एस.के. श्रीवास्तव ( चर्चित ब्यूरोक्रेसी एक्टिविस्ट एवं उच्च न्यायलय से पागल घोषित हुए,इन्हे 6 मर्तबा फर्जी चार्जसीट मिली अब पद पर बहाल है, इन्होने पी.चिदम्बरम पूर्व वित्त मंत्री - प्रणय राय - मीडिया कम्पनी एनडी टीवी विज्ञापन स्कैम को खोला जिसमें 467 मिलियन डालर का विज्ञापन गबन हुआ यूपीए सरकार में मामला सुप्रीम कोर्ट में लम्बित और केंद्र सरकार मुंह दाबे है ) के साथ सीनियर पत्रकार / पूर्व संपादक जनसत्ता श्री ओम थानवी,आनंद स्वरुप शर्मा,एनके सिंह उपस्थित रहे ! मुख्य वक्ता जस्टिस मार्कंडेय काटजू संक्रमण बुखार के चलते नहीं आ सके ! आप सबको भड़ास की भेंट समर्पित है ! @ pप्रवासनामा डेस्क