सभी को नूतन वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाये
सभी को नूतन वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाये , हमारी हर आशा का दीपक आपके घर - और जीवन के हर लम्हों को खुशनुमा
बनाये !
लेकिन इन मासूम बच्चो का जीवन कब - कैसे खुशहाल बनेगा ये प्रश्न अब भी अनसुलझा है मगर हमें हर हाल में इस वर्ष
उन पालो को इन जिंदगी से आजिज , पेट की भूख मिटने के लिए भटकते , जीवन को कबाड़ में खोजे की लालसा लिए देश की आने वाली पीढियों के लिए जीवन का मतलब तलासना ही है क्योकि इनको भी इंसान कहलाने का ज़मीने अधिकार है हमारी एक सही दिशा इनकी दशा को बदल सकती है.....