Friday, December 31, 2010

सभी को नूतन वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाये

सभी को नूतन वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनाये , हमारी हर आशा का दीपक आपके घर - और जीवन के हर लम्हों को खुशनुमा 
बनाये !
लेकिन इन मासूम बच्चो का जीवन कब - कैसे खुशहाल बनेगा ये प्रश्न अब भी अनसुलझा है मगर हमें हर हाल में इस वर्ष 
उन पालो को इन जिंदगी से आजिज , पेट की भूख मिटने के लिए भटकते , जीवन को कबाड़ में खोजे की लालसा लिए देश की आने वाली पीढियों के लिए जीवन का मतलब तलासना ही है क्योकि इनको भी इंसान कहलाने का ज़मीने अधिकार है हमारी एक सही दिशा इनकी दशा को बदल सकती है.....

Monday, December 27, 2010

PIL EVENT BANDA PHOTO

प्रवास की दायर जनहित याचिका - 2.12.2010

बुंदेलखंड में जल , ज़मीन और जंगल के साथ वन जीवो को बचाने को लेकर प्रवास की दायर जनहित याचिका की सुनवाई बीते 22.12.10 को हाई कोर्ट में हुई जिसमे सुनवाई कृते हुए कोर्ट ने काफी सख्ती 
के साथ उत्तर प्रदेश के प्रदूसन नियंत्रण बोर्ड को फटकार लगाई है उसकी ही कड़ी में पछ्कारो और पार्टी बांये गए छ लोगो की तरफ से हाई कोर्ट के वकील डाक्टर एच .एन. त्रिपाठी ने एक काउंटर हलफनामा जवाब लगा है साथ ही यह भी मन है की प्रदुषण 
नियंत्रण बोर्ड को अनापति प्रमाण पत्र लेने के बाद ही खनन की अनुमति देनी चाहिए जनहित याचिका की अगली सुनवाई 
आगामी 6.1.2011 को है....