समाजवाद की बदबू आईपीएस अमिताभ ठाकुर तक !
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आईपीएस अमिताभ ठाकुर के घर 13 अक्टूबर को विजलेंस के भेष में 60 सरकारी लाइसेंस धारक डकैतों ने छापेमारी की ! मीडिया को घर में घुसने नही दिया,मकान मालिक को एक घंटे बाहर खड़ा रखा और अकेले पत्नी नूतन ठाकुर से पूछताछ करती रही पूरी सरकारी ब्रिगेड ! कागज खंगाले,कमरों को अस्त - व्यस्त किया और बिना सर्च लिस्ट दिखलाये फरार हो गए अपने समाजवादी सरगना के पास !
गौरतलब ये दबिश आय से अधिक सम्पति मामले की जाँच प्रक्रिया के मद्देनजर की गईथी ! लेकिन सवाल ये भी है कि जिस लोकायुक्त एनके मेहरोत्रा की जाँच में अमिताभ ठाकुर दोषी बतलाये गए है वही खनिज मंत्री गायत्री प्रजापति को बरी का देते है !...इन्ही लोकायुक्त की जाँच में दोषी बसपा के ग्यारह मंत्री जिसमे दिग्गज नसीमुद्दीन सिद्दकी भी शामिल है इनकी जाँच मुख्यमंत्री सीबीआई/ ईडी से न करवाकर अपने कारिंदों विजलेंस से करवाते है वो भी रिक्शा का साधन देकर लखनऊ से इलाहाबाद तक ..बाँदा से बाराबंकी तक महज दो दरोगा,एक अफसर से हाथ ! ....विजलेंस के तत्कालीन जाँच अधिकारी भारत भूषण वासने( इलाहाबाद स्टाफ ) कहते है कि भाई आशीष सागर देखो ये मुख्यमंत्री मगर की जाँच मछली से करवा रहा है ! ...हमें रिक्शा दिया है ,एक अदद जीप भी नही कही ऐसा न हो एक सत्तर रूपये का कारतूस अपना भेजा उड़ा देवे !
करीब ढाई साल जाँच चलती रही,दो मुकदमे लिखे गए एक बाँदा कोतवाली ,दूसरा लखनऊ में मगर आज तक नसीमुद्दीन सिद्दकी की गिरफ्तारी नही हुई ! ..सुनते है दस करोड़ रूपये में ये डील समाजवाद के साथ हुई कार्यवाही न करने के लिए ....पर आईपीएस अमिताभ ठाकुर मामले में ये सरकार के मुलाजिम इतना कहे बलबला रहे है ये भी समझा जा सकता है !....और तो और बाँदा के छुट भैये ठेकेदार जो बसपा में बाबू सिंह कुशवाहा तक अपनी धर्म पत्नियाँ तक लिटा दिए उनकी अरबो की सम्पति इसी लखनऊ में खड़ी है....विशाल खंड तीन से लेकर बाँदा के मेडिकल कालेज मार्ग तक ये सल्तनत है लेकिन क्या औकात की कोई हाथ लगा लेवे ! ओडी,इंडीवर,फिएस्टा,सेंट्रो,2 हाईवा ( दस टायर ट्रक ),तीन ट्रैक्टर के साथ सिद्धार्थ नगर से लेकर नेपाल बार्डर तक की ठेकेदारी ' यशराज इंटर नेशनल ग्रुप ' के बैनर से होती है...इस कम्पनी को गूगल में सर्च मारिएगा मिल जाएगी ...104 करोड़ का ठेका बाण गंगा कैनाल प्रोजेक्ट में काम कर रहे है ये लोग ...इतना ही नही ये ठेकेदार सुरेश गुप्ता से सुरेश सिंघानियां बन जाते है,इनका पासपोर्ट,वोटर आईडी तक इस नाम से बन जाती है.इनकी पत्नी सपा की कद्दावर नेता है लखनऊ में नाम है अंजना गुप्ता ...इसी फेसबुक में दोनों के खाते है सुरेश गुप्ता का सुरेश सिंघानियां नाम से वोटर आईडी है.ये दिल्ली से कुवैत तक टहलते है ..शिकंजा कसेगा कोई ? ZFK0417257,Address - 2 एस.एफ,ब्लाक बी,शालीमार बाग़,दिल्ली ये जारी है 7.01.2011 को निर्वाचन कार्यलय से ! ....बसपा के टिकट से विधानसभा चुनाव में अतहर सिद्दकी नाम का व्यक्ति ( मालिक होटल डिप्लोमेट फतेहपुर ) इनका रसूखदार पार्टनर है इसका मुंबई में एक डांस बार है, करोडो की प्रापर्टी है ...कोई लगाएगा हाथ ? कहाँ तक देखोगे मुख्यमंत्री जी खाली अमिताभ ठाकुर की जाँच करवाने से क्या मिलना है ! करवानी है तो पहले अपनी परिवार की करवाओ ( आय से अधिक सम्पति में ),बसपा के मंत्रियो की करवाओ जो जेल में होने चाहिए थे आज नेता विपक्ष है ! ....मजाक करते हो लोक से जब गर्दन में यादव सिंह अटक गए तो नेता मुलायम सिंह मोदी - मोदी गा रहे है ...देखना ये है कि आत्मा से कितना गिरते है आप लोग आखिर अब राजनीति बची कहाँ है ये नेतागिरी कोठे से मैला पेशा है कम से कम वो अपने ग्राहक से गद्दारी तो नही करते ...तुम सबने यह वतन बेचने का कुत्सित चक्र पिछले 72 सैलून से चला रखा है और लोक तुम्हे फिर भी ढोता घूमता है ! ...उत्तर प्रदेश की आईएएस / आईपीएस जमात मौन साधे है...हैरानी नही है क्योकि ये देश विविधताओ और चाटुकारिता का देश है....समर्थन अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर जी दिल से जिंदाबाद