Sunday, May 10, 2015

घोंगल में किसानो का जल सत्याग्रह !

     अविनाश चंचल की वाल से साभार - ( कुछ शब्द जोड़े गए है ) .....
Urgent- मध्यप्रदेश के खंडवा में 28वें दिन भी ग्रामीणों का जल सत्याग्रह जारी है। घोंगल में लोगों की हालत खराब होती जा रही है, राष्ट्रीय मिडिया की खबरों से नदारद ये किस्सा बेहद शर्मनाक है कि चुनावी रैलियों , बेहूदा मुद्दों पर लाइव डिबेट करने वाले पत्रकार इन उजाड़वादी परियोजनाओ पर चुप्पी साध लेते है l ग्रामीणों के पैरो से रिश्ता हुआ खून ,गलते हुए मांस उन्हें दिखलाई नही देते जिनके बंगलो में पांच सितारा खाने की थाली इन्हीआदिवासी किसानो ,गाँव वालो के मेहनत से निकलती है l अदम गोंडवी साहेब कहाँ है आप देखो ये देश मर गया है ! संवेदनाये यहाँ मात्र गुबार निकालने को रह गई है और ' मेक इन इंडिया ' किसानो का दुराचार करता हुआ नजर आता है l नर्मदा नदी के बीच ये जल सत्याग्रह की कशमकश मुझे रुलाती है l नदी पर ये बड़े - बड़े  बाँध विनाशकारी है l
दूसरी तरफ इस अहिंसक आंदोलन को खत्म करने के लिये धरनास्थल के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
ऐसी आशंका है कि कभी भी पुलिस बलपूर्वक आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर सकती है।
लेकिन शहरों में बैठे लोग निश्चिंत रहें...उनके आराम में कोई खलल नहीं डाली जाएगी..भले आप भूल जायें कि-
वो जिसके हाथ में छाले हैं पैरों में बिवाई है ,
उसी के दम से रौनक आपके बंगले में आई है l

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home