Monday, September 19, 2016

बीपीएल से अरबपति गायत्री प्रजापति !

www.pravasnamakhabar.com and www.bundelkhand.in
अखिलेश और मुलायम का गायत्री मन्त्र !
2002 में 92 हज़ार की संपत्ति वाले गयात्री प्रजापति आज है 942 करोड़ के मालिक ! बीएमडब्ल्यू,जगुआर,फार्चुनर जैसी गाड़ी उनके बख्तरबंद में तैनात है और बीपीएल कार्ड उनकी जेब में ! बेटी लेती रही खनन मंत्री बन जाने के बाद भी कन्या विद्या धन योजना का लाभ ! गौरतलब है कभी नाचने - गाने वाला गायत्री आज अरबपति बन गया इससे बेहतर समाजवाद और क्या हो सकता है अखिलेश यादव,नेताजी मुलायम और शिवपाल सिंह ? जनता तो कभी पूछेंगी नहीं वोट मांगते समय शायद इसलिए ही लोकसेवक बेख़ौफ़ लुटेरे बन जाते है सांसद और विधायक बन जाने के बाद !! राजनीति से बेहया और दबंग पेशा क्या है आज लोकतंत्र में ! आप लोगों से अधिक बाहुबली,सफेदपोश आतंकी कौन है सरहद के अन्दर ! बुंदेलखंड से लेकर सोनभद्र और मिर्जापुर तक अवैध बालू / पत्थर का ऐसा अवैध खनन किया कि नदियाँ बेजार हो गई और पहाड़ पताल तोड़ तालाब बन गए ! अब उच्च न्यायलय ने जब सीबीआई जाँच को ललकारा है तो सबके लंगोट से पानी रिस रहा है !
#समाजवादकीलूट #यूपीसीएम

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home