सामाजिक सरोकार रखने वाले आप सभी जन मानुसों को होलिका पर्व की हार्दिक सुभ कामनाये
मगर हा हम प्यार भरे रंगों के इस मिलन पर्व में जल को बचाने की भी अपील करते है आखिर पानी
की जद्दोजहद में ही गुजरे तीन महीनो मध्य प्रदेश के 84 किसानो ने ज़िन्दगी को अलविदा कह
दिया है तो मित्रो होलिको मनाये पर ये भी ध्यान रखे की आपका पानी को बचाने का एक सार्थक
प्रयास काफी मात्र में जन आपदा की भरपाई करने में सहायक हो सकेगा इन सब ज़मीनी बातो के साथ
" दिल को प्यार से मिलाने का मतलब है होली , नफरतो को भुलाने का सबब है होली ,
लो बुजुर्गो का आशीष करो दुखियो की मदद ,इन दुआ दारो का अदब है होली "
