' ग्लोबल हरियाली चौपाल ' में होगा किसानो का सम्मान
बुंदेलखंड / बाँदा 2३ अक्तूबर 2014
सबको शुभ मंगल दीपावली l
आज चित्रकूटधाम मंडल मुख्यालय बाँदा में ' ग्लोबल हरियाली चौपाल ' की दूसरी बैठक की गई l इसके पूर्व 6 अक्तूबर को बाँदा के प्रगतिशील किसान प्रेम सिंह की प्रयोगशाला में ये बैठक आहूत की गई थी l आज की आवश्यक बैठक स्थानीय डी.सी.डी.एफ में संपन्न हुई l
उल्लेखनीय है कि बैठक में हरियाली चौपाल का नाम वैश्विक दुनिया को एकाकार रूप में परिवार के साथ देखते हुए इसके साथ ग्लोबल शब्द और जोड़ा गया है l अबसे इसे ग्लोबल हरियाली चौपाल नाम दिया गया है l इसका फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/haryali.choupal है l फोरम का केन्द्रीय कार्यालय बडोखर खुर्द हयूमन एग्रीरियन सेंटर होगा l
फोरम में सर्वसम्मति से तय किया गया कि बाँदा के प्रगतिशील किसान / प्रशिक्षक स्वर्गीय कामराज सिंह की स्मृति में प्रत्येक वर्ष ' कामराज सिंह स्मृति हरियाली सम्मान ' दिया जायेगा l जिसकी धनराशी अभी 21 हजार रूपये, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र तय की गई है l जिसको हम बढाकर एक वैश्विक स्तर के काबिल भी करेंगे l पर्यावरण के सन्दर्भ में ये सम्मान दिवस होगा l
इस फोरम की हर माह बैठक केन्द्रीय टीम के साथ होगी l साथ ही आगामी 31 अक्तूबर को ग्राम खहरा में स्वर्गीय कामराज सिंह के लगाये बाग़ में एक शोक सभा की जाएगी l इस फोरम की शाखा ग्राम से लेकर समुदाय तक तैयार होगी l आज की बैठक आप कह सकते है हमने एक कमरे में की है लेकिन स्थान का चयन हर बार अलग - अलग स्थान ही रहेंगे l किसान चरित्र को ध्यान में रखकर किसान जीवन और साहित्य को एक साथ संगम के रूप में स्थापित किया जायेगा l वार्षिक किसान नीति पर व्याखान होंगे l समय - समय पर शोध कार्यो से मीडिया एडवोकेसी को आंदोलित किया जायेगा l बुंदेलखंड के सन्दर्भ में प्रचारित बेचारा ,लाचारी , सूखा और किसान आत्महत्या की नियति को मुक्त करने का जतन होगा l
इस फोरम ग्लोबल हरियाली चौपाल का संयोजक प्रगतिशील किसान प्रेम सिंह , सहसंयोजक कामरेड सुधीर सिंह, मीडिया प्रभारी आशीष सागर, प्रवक्ता केशव तिवारी, परामर्श दाता उमाशंकर परमार और पत्राचार विमर्श नारायण दास गुप्ता को बनाया गया है l
सबको शुभ मंगल दीपावली l
आज चित्रकूटधाम मंडल मुख्यालय बाँदा में ' ग्लोबल हरियाली चौपाल ' की दूसरी बैठक की गई l इसके पूर्व 6 अक्तूबर को बाँदा के प्रगतिशील किसान प्रेम सिंह की प्रयोगशाला में ये बैठक आहूत की गई थी l आज की आवश्यक बैठक स्थानीय डी.सी.डी.एफ में संपन्न हुई l
उल्लेखनीय है कि बैठक में हरियाली चौपाल का नाम वैश्विक दुनिया को एकाकार रूप में परिवार के साथ देखते हुए इसके साथ ग्लोबल शब्द और जोड़ा गया है l अबसे इसे ग्लोबल हरियाली चौपाल नाम दिया गया है l इसका फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/haryali.choupal है l फोरम का केन्द्रीय कार्यालय बडोखर खुर्द हयूमन एग्रीरियन सेंटर होगा l
फोरम में सर्वसम्मति से तय किया गया कि बाँदा के प्रगतिशील किसान / प्रशिक्षक स्वर्गीय कामराज सिंह की स्मृति में प्रत्येक वर्ष ' कामराज सिंह स्मृति हरियाली सम्मान ' दिया जायेगा l जिसकी धनराशी अभी 21 हजार रूपये, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र तय की गई है l जिसको हम बढाकर एक वैश्विक स्तर के काबिल भी करेंगे l पर्यावरण के सन्दर्भ में ये सम्मान दिवस होगा l
इस फोरम की हर माह बैठक केन्द्रीय टीम के साथ होगी l साथ ही आगामी 31 अक्तूबर को ग्राम खहरा में स्वर्गीय कामराज सिंह के लगाये बाग़ में एक शोक सभा की जाएगी l इस फोरम की शाखा ग्राम से लेकर समुदाय तक तैयार होगी l आज की बैठक आप कह सकते है हमने एक कमरे में की है लेकिन स्थान का चयन हर बार अलग - अलग स्थान ही रहेंगे l किसान चरित्र को ध्यान में रखकर किसान जीवन और साहित्य को एक साथ संगम के रूप में स्थापित किया जायेगा l वार्षिक किसान नीति पर व्याखान होंगे l समय - समय पर शोध कार्यो से मीडिया एडवोकेसी को आंदोलित किया जायेगा l बुंदेलखंड के सन्दर्भ में प्रचारित बेचारा ,लाचारी , सूखा और किसान आत्महत्या की नियति को मुक्त करने का जतन होगा l
इस फोरम ग्लोबल हरियाली चौपाल का संयोजक प्रगतिशील किसान प्रेम सिंह , सहसंयोजक कामरेड सुधीर सिंह, मीडिया प्रभारी आशीष सागर, प्रवक्ता केशव तिवारी, परामर्श दाता उमाशंकर परमार और पत्राचार विमर्श नारायण दास गुप्ता को बनाया गया है l