जन मुहीम !
प्रवास ने बीते दिवस 10.1.11 को चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर को बुंदेलखंड में चल रही अवैध पत्थर कह्दानो के
सन्दर्भ में ज्ञापन दिया है साथ ही प्रवास की लीज को लेकर दायर की गई जन हित याचिका की अगली सुनवाई आगामी
19.1.11 को होनी है अब तक की कारगर पहल के चलते कुल 110 पत्थर की कह्दानो को बंद करवाया जा चुका है जिनमे की
87 तो अवैध खनन के कारण और जन आन्दोलन में बंद हुई और 22 को केंद्र सरकार की अर्जन बांध सहायक परियोजना के
सीमा में आने के कारण कबरई के पचपहरा पदों के खदान मालिको को भी बंदी का नोटिस पकड़ा दिया गया है लगातार जन मुहीम में आखिर कर बुंदेलखंड को ही बचाना है ......