Tuesday, September 13, 2016

प्रजापति गायत्री अवैध खनन के लाल बादशाह !

www.pravasnamakhabar.com and www.bundelkhand.in

बुंदेलखंड - सीबीआई के चंगुल में खनन माफिया !!
' लाल और काले सोने की रंगबाजी में फंसे खनिज मंत्री गायत्री ! ' 
साढ़े चार साल इस बदबूदार मंत्री को क्यों नही हटाया गया ?
क्या सीबीआई जाँच से सकते में सीएम अखिलेश ?
करोड़ों की रायल्टी चोरी में कमीशनखोर सब है !
क्या गायत्री की अवैध सम्पति कुर्क करेंगे मुख्यमंत्री ?
रुपयों की हवस ने प्रजापति को बाबूसिंह कुशवाहा बनाया !
खाकी,सरकार और माफिया का गठजोड़ रहा बेख़ौफ़ !
अवैध खनन से थर्रा गए पहाड़,सूख गई नदियाँ !
हजारों किसानों की फसलें,कछवाही उजाड़ते रहे दबंग !

बाँदा - उच्च न्यायलय इलाहाबाद और लखनऊ बेंच ने उत्तर प्रदेश में बालू के अवैध खनन पर सीबीआई जाँच के आदेश दिए है.यह खबर सुनकर समाजवादी सरकार के सरपरस्त बालू माफिया सकते में है.बुंदेलखंड से लेकर मिर्जापुर तक बली - पत्थर का पेशा करने वाले खद्दरधारी लिबास,नेता और दबंग लोग बिना सरकार समर्थन के यह काम नही कर रहे थे यह जगजाहिर है.मानव श्रम से होने वाला खनन पोकलैंड - लिफ्टर मशीन से किया जटा रहा और प्रसाशन कोर्ट में झूठा हलफनामा देते रहे.सीबीआई अगर इस जाँच में तेजी लाती है तो खनिज मंत्री गायत्री से लेकर शिवपाल तक लपेटे में आयेंगे !
 #बकरीद #यूपीसीएम
समाजवादी अखिलेश यादव ने ऐसे बकरीद मनाई,
पहले प्रजापति गायत्री,राजकिशोर अब दीपक सिंघल पर छुरी चलाई !
साढ़े चार साल भोड़ा,दबंग और सियासी दांव चला,
चुनाव आते ही क्लीन सपा की झाड़ू लगाईं !
लेकिन बीपीएल से अरबपति बने गायत्री का पाप कैसे मिटेगा,
जिसने बुंदेलखंड से लेकर मिर्जापुर तक लूट मचाई ??
अगर सीबीआई ने बखूबी काम किया,
तो वो भी नपेंगे जिन्होने बसपा,सपा से बीजेपी में छलांग लगाईं !! 
( फाइल तस्वीर - महोबा में काले पहाड़ तो बाँदा में केन नदी पर डकैती डालते खनन माफिया उर्फ़ गायत्री के सिपहसलार #प्रवासनामा डेस्क

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home