सपा विधायक विश्वम्भर के साए में छिपा राजा भैया यादव
www.pravasnamakhabar.com and www.bundelkhand.in
Amitabh Agnihotri (K News) जी जब ये कहते है कि
' उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था के लिए सबसे ज़रूरी होगा कि पुलिस थानों को राजनैतिक दखल से मुक्त किया जाए। '
तब बाँदा की ये तस्वीर भी सामने आती है ! 7 सितम्बर को पेज चार पर नरैनी के गुढ़ा कला गाँव में दुष्कर्म का आरोपी ( जिस पर बाँदा एसपी समेत अतर्रा थानाध्यक्ष चार्जसीट लगाए जाने का दावा करता है ) वो सपा के अपने अजीज -समर्थक बबेरू विधायक विशम्भर यादव,तालाब बाज समाजसेवी भाई ब्रिगेड #प्रायोजितअपनातालाब के साथ टाटा प्रोजेक्ट पर भक्तों के समसामयिक सियासी मुद्दे 'गाय' पर प्रवचन कर रहा है ! इस जलसे में बाँदा के वो खबरनवीस भी रहे जिन्हें इस गटर के आदमी को सभ्रांत / लक्ष्मीपति बनाने का श्रेय जाता है ! एक दारू के बोतल में पत्रकारिता के सिद्धांत ताक पर रखने वाले ये लोग गाहे - बगाहे बाँदा में बालू की अवैध ढुलाई में नेशनल हाइवे पर उगाही करते पाए जाते है ! पिछले 25 फरवरी से कागजों में फरार चल रहे,समाज के सामने मुंह छिपाकर धूमने वाले इस व्यक्ति राजा भैया यादव को पुलिस ने समाजवादी सरकार की सरपरस्ती में संरक्षण दिलवाया है ! सपा विधायक विशम्भर यादव के मोहपाश में फंसे पुलिस अधिकारी ये तो दावा करते है कि सीमा विश्वकर्मा दुराचार केस में चार्जसीट लगा दी गई है ! जिसका सीएस नंबर 90 / 16 है लेकिन इस तरह विधायक के साथ सार्वजानिक उपस्थिति समाजवाद के राजनीतिक पुलिसिया गठबंधन को भी बेपर्दा करती है !
खाकी अपना 'यादव धर्म ' निभा रही है ! चकला घर चलाने वाला मदमस्त है ! फ़िलहाल प्रवासनामा संपादक / मेरे ऊपर सपा विधायक बबेरू और राजा भैया यादव संचालक विद्याधाम समिति ने अपनी पेशेवर ब्लाक संयोजिका 'चिंगारी ' बुजुर्ग 52 वर्षीय गुलुआ उर्फ़ गुडिया से जो एससी-एसटी एक्ट सहित चार अन्य धाराओं में रेप केस दर्ज करवाया था क्रास केस बनाकर उसमे पुलिस ने अपनी जाँच में आरोप मुक्त किया है ! अब असल लड़ाई अदालत में होनी है ! वचन देता हूँ उस महिला सहित इन सबको सुप्रीम कोर्ट तक अगर लड़ने का जज्बा हुआ तो वो भी पूरा करेंगे !#justiceforseema
Amitabh Agnihotri (K News) जी जब ये कहते है कि
' उत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था के लिए सबसे ज़रूरी होगा कि पुलिस थानों को राजनैतिक दखल से मुक्त किया जाए। '
तब बाँदा की ये तस्वीर भी सामने आती है ! 7 सितम्बर को पेज चार पर नरैनी के गुढ़ा कला गाँव में दुष्कर्म का आरोपी ( जिस पर बाँदा एसपी समेत अतर्रा थानाध्यक्ष चार्जसीट लगाए जाने का दावा करता है ) वो सपा के अपने अजीज -समर्थक बबेरू विधायक विशम्भर यादव,तालाब बाज समाजसेवी भाई ब्रिगेड #प्रायोजितअपनातालाब के साथ टाटा प्रोजेक्ट पर भक्तों के समसामयिक सियासी मुद्दे 'गाय' पर प्रवचन कर रहा है ! इस जलसे में बाँदा के वो खबरनवीस भी रहे जिन्हें इस गटर के आदमी को सभ्रांत / लक्ष्मीपति बनाने का श्रेय जाता है ! एक दारू के बोतल में पत्रकारिता के सिद्धांत ताक पर रखने वाले ये लोग गाहे - बगाहे बाँदा में बालू की अवैध ढुलाई में नेशनल हाइवे पर उगाही करते पाए जाते है ! पिछले 25 फरवरी से कागजों में फरार चल रहे,समाज के सामने मुंह छिपाकर धूमने वाले इस व्यक्ति राजा भैया यादव को पुलिस ने समाजवादी सरकार की सरपरस्ती में संरक्षण दिलवाया है ! सपा विधायक विशम्भर यादव के मोहपाश में फंसे पुलिस अधिकारी ये तो दावा करते है कि सीमा विश्वकर्मा दुराचार केस में चार्जसीट लगा दी गई है ! जिसका सीएस नंबर 90 / 16 है लेकिन इस तरह विधायक के साथ सार्वजानिक उपस्थिति समाजवाद के राजनीतिक पुलिसिया गठबंधन को भी बेपर्दा करती है !
खाकी अपना 'यादव धर्म ' निभा रही है ! चकला घर चलाने वाला मदमस्त है ! फ़िलहाल प्रवासनामा संपादक / मेरे ऊपर सपा विधायक बबेरू और राजा भैया यादव संचालक विद्याधाम समिति ने अपनी पेशेवर ब्लाक संयोजिका 'चिंगारी ' बुजुर्ग 52 वर्षीय गुलुआ उर्फ़ गुडिया से जो एससी-एसटी एक्ट सहित चार अन्य धाराओं में रेप केस दर्ज करवाया था क्रास केस बनाकर उसमे पुलिस ने अपनी जाँच में आरोप मुक्त किया है ! अब असल लड़ाई अदालत में होनी है ! वचन देता हूँ उस महिला सहित इन सबको सुप्रीम कोर्ट तक अगर लड़ने का जज्बा हुआ तो वो भी पूरा करेंगे !#justiceforseema
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home