खटिया चोर जनता के खिलाड़ी नेता
www.pravasnamakhabar.com and www.bundelkhand.in
' राहुल गाँधी की किसान रैली ' !
राहुल गाँधी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को देखते हुए 'किसान यात्रा निकाल रहे है,यह ग्यारह सितम्बर बाँदा / बुंदेलखंड आएगी ! यात्रा की शुरुआत देवरिया के रुद्रपुर गांव से हुई। यहां राहुल ने लोगों के साथ खाट पर चर्चा की।
इसके लिए 2000 खाटों का इंतजाम किया गया था। क्या महिला और क्या बूढ़े -बच्चे-युवा सब खाट लुटेरे बन गए ! सोचिये गर कही सोना -चांदी,कपडे होते तब कितनों के सर,पैर टूटते !
जैसे ही देवरिया में राहुल की सभा खत्म हुई लोगों ने सभी खाटें लूट लीं। पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी इस लूट में शामिल दिखीं। जिस खाट पर जो बैठा था वही उसे लूटकर ले गया।
चाय पर चर्चा और खाट पर चुनाव,
जो घूमे कल तक एसी में ,आज घूम रहे गाँव !
इस घड़ियाली लोकतंत्र की अजब कहानी है,
वोट की खातिर चलता है हर तरह का दांव !
मुर्गा,दारु - रुपया में जनता बिक जाती है,
चोर नेता करते पांच साल कांव - कांव !!
जिस देश में ' खटिया चोर ' खाट लूटने वाली भेड़-चाल जनता हो,मल का रुपया खा लेने वाले प्रसाशनिक अधिकारी हो वहां मताधिकार से चुने हुए 'माननीय ' अगर भ्रष्ट,दोगले,अवसरवादी है तो अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए !
'जनता के द्वारा जनता के लिए जनता के चुने हुए डकैत ! ' सियासी बीहड़ में सब एक है !
क्या इस देश की घटिया मानसिकता कभी बदलेगी !
#खाटपरचुनाव #पीके #बीजेपी
' राहुल गाँधी की किसान रैली ' !
राहुल गाँधी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को देखते हुए 'किसान यात्रा निकाल रहे है,यह ग्यारह सितम्बर बाँदा / बुंदेलखंड आएगी ! यात्रा की शुरुआत देवरिया के रुद्रपुर गांव से हुई। यहां राहुल ने लोगों के साथ खाट पर चर्चा की।
इसके लिए 2000 खाटों का इंतजाम किया गया था। क्या महिला और क्या बूढ़े -बच्चे-युवा सब खाट लुटेरे बन गए ! सोचिये गर कही सोना -चांदी,कपडे होते तब कितनों के सर,पैर टूटते !
जैसे ही देवरिया में राहुल की सभा खत्म हुई लोगों ने सभी खाटें लूट लीं। पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी इस लूट में शामिल दिखीं। जिस खाट पर जो बैठा था वही उसे लूटकर ले गया।
चाय पर चर्चा और खाट पर चुनाव,
जो घूमे कल तक एसी में ,आज घूम रहे गाँव !
इस घड़ियाली लोकतंत्र की अजब कहानी है,
वोट की खातिर चलता है हर तरह का दांव !
मुर्गा,दारु - रुपया में जनता बिक जाती है,
चोर नेता करते पांच साल कांव - कांव !!
जिस देश में ' खटिया चोर ' खाट लूटने वाली भेड़-चाल जनता हो,मल का रुपया खा लेने वाले प्रसाशनिक अधिकारी हो वहां मताधिकार से चुने हुए 'माननीय ' अगर भ्रष्ट,दोगले,अवसरवादी है तो अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए !
'जनता के द्वारा जनता के लिए जनता के चुने हुए डकैत ! ' सियासी बीहड़ में सब एक है !
क्या इस देश की घटिया मानसिकता कभी बदलेगी !
#खाटपरचुनाव #पीके #बीजेपी
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home