Saturday, September 03, 2016

शातिर पिता की मासूम जलपरी श्रद्धा शुक्ला !

www.pravasnamakhabar.com and www.bundelkhand.in
https://www.youtube.com/watch?time_continue=447&v=bdGRonp6jIA
' हवामहल है जलपरी का गंगा पार अभियान '
- किशोरी का पिता बेटी का बचपन छीन रहा !
हाल ही में चर्चा में आई किशोरी बाल जलपरी कानपुर की श्रद्धा शुक्ला का रहस्य आज फ़िल्मकार / डाक्यूमेंट्री निर्माता विनोद कापड़ी ने उजागर कर दिया ! अमर उजाला में प्रकाशित इस खबर को अवश्य पढ़े ! साथ ही लिंक में वीडियो देखे ! इस प्रायोजित जलपरी के पीछे उसका बचपन दफन करने वाला स्वार्थी पिता ललित शुक्ला मुख्य किरदार में है ! पहले लिम्का बुक आफ रिकार्ड में नाम दर्ज करवाया और अब विश्व रिकार्ड की तैयारी है ! ये हिंदुस्तान की ग्रामीण जनता ' जलपरी ' को देवी मानकर पैरवंदन कर रही,उस पर रुपया चढ़ा रही है और पिता खुश होता है ! खैर बेटियां तो सदा पूज्यनीय है लेकिन एक पिता कैसे बेटी के कंधे पर झूठ का लबादा पहनाकर उसको सरताज बना देना चाहता है ये इस कहानी का आधार है ! फ़िल्मकार विनोद कापड़ी कहते है ' मै तीन दिन से इस अभियान में हूँ,खबर पढ़कर लगा काम बड़ा है इसको फिल्माते है ! 
                                
पर लड़की के अभियान और पिता के नाटक को देखकर अचंभित हूँ ! एक पिता बेटी का बचपन ख़तम करना चाहता है ! बिटिया निर्दोष है पर पिता जादूगर है ! वे कहते है ये लड़की पानी में तब उतरती है जब घाट आने वाला होता है या लोग दिखलाई देने लगते है ! तब तक सभी नांव में बैठे रहते है ! मैंने कई बार पिता से पूछा ये क्या है तो वे कभी मगर,पानी,बाढ़ या बेटी की तबियत ख़राब है कहकर टालते रहे ! विनोद ने बतलाया कि नाव के पीछे लकड़ी के तख्ते में बेटी लेती रहती है जब घाट पास आने को होता है तब नदी में उतारी जाती है ! लड़की को एक दिन में 82 किलोमीटर गंगा नदी में तैरना है ! ' पूरे रे 570 किलोमीटर. कानपुर से प्रयाग होते हुए इलाहाबाद पहुंचने का लक्ष्य था जलपरी का ! यानि सात दिन लगातार पानी में ! कानपुर की 11 साल की लड़की श्रद्धा शुक्ला. इस वक्त अपने उफान पर गमगमाई हुई गंगा में तैरने जा रही है ये पढ़कर ग्रामीण देवी की तरह उसे / पिता को पूज रहे है ! क्या उत्तर प्रदेश सरकार आँख बंद किये है ऐसे फर्जी तमगों वाले ' गंगा पार अभियान में ' ? खबर तो ये भी थी ये तैरेगी स्वच्छ गंगा प्रोग्राम के लिए ! उसके पहले ही गुब्बारा फूट गया और बच्ची के पापा का फर्जीवाड़ा निकल के आ गया सामने !! क्यों गंगा को तमगों का ढोल बना रहे हो जलपरी के पिता ?
                          

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home