सात दिन जलयात्रा बुंदेलखंड से लखनऊ तक
www.pravasnamakhabar.com and www.bundelkhand.in
कोई पदचिन्हों पर चलता है,कोई पदचिन्ह बनाता है !
' तालाब अवं भूदान चारागाह मुक्ति अभियान '
के तहत सात दिवसीय यात्रा के पड़ाव में तीसरे दिन राठ में ज्ञापन - श्वेत पत्र और तालाब, जलाशय के भ्रमण के बाद आस - पास के गांवों में संवाद किया गया ! चरखारी से होते हुए चौथे दिवस 4 जुलाई को उरई के ग्राम मुहोम्दाबाद में चौपाल के बाद सहभागी युवा साथी रामबाबू तिवारी ,नलनी मिश्रा, प्रोफ़ेसर योगेन्द्र यादव , गौरव पाण्डेय ,उपजिलाधिकारी उरई सदर को मांग पत्र दिए है ! उरई के रस्ते कालपी के गाँव में भी भ्रमण करते हुए जलयात्री कानपुर नगर के लिए बढ़ रहे है ! यहाँ जिलाधिकारी / आयुक्त को ज्ञापन दिया जाना है. कानपुर के बाद उन्नाव के ग्रामीण क्षेत्र और राजधानी लखनऊ में समापन दिवस पर राज्यपाल / मुख्यमंत्री को संबोधित श्वेत पत्र दिया जायेगा . आठ जुलाई को राजधानी लखनऊ के प्रेस क्लब में होने वाले समापन सत्र में ये जल योद्धा आपके बीच अपने अनुभव शेयर करेंगे !
विषय वक्ता सुधीर जैन (अध्यक्ष आईआईएफ / पूर्व पत्रकार जनसत्ता ),अरविन्द कुमार सिंह( यायावर सीनियर पत्रकार राज्यसभा टीवी ),पियूष बबेले ( संवाददाता इंडिया टुडे ,सभी विषयों में सामान अधिकार लेखन ),कुलदीप कुमार जैन (जलप्रबंधक ),स्वामी आनंद स्वरुप ( गंगा मिशन ),प्रोफ़ेसर वीके जोशी ( भूगर्भ वैज्ञानिक / पूर्व निदेशक जीआईएस ), केके मिश्रा ( वन्य जीव विशेषज्ञ,दुधवा लाइव ) ,पंकज जायसवाल ( एचटी ),संध्या दिवेदी ( ओपिनियन पोस्ट पत्रिका ),संतोष पाठक भोपाल जन - जन जागरण आदि के व्याख्यान देश - प्रदेश और बुंदेलखंड के तालाबों , जलाशय और सार्वजनिक चारागाह के मुक्ति हेतु एक साथ होंगे ! इनके अतिरिक्त किसान नेता भारतीय किसान यूनियन भानू शिवनारायण सिंह परिहार ,अरविन्द शुक्ला ( गाँव कनेक्शन ), जीशान अख्तर ( दैनिक भास्कर पोर्टल ), डाक्टर आशीष वशिस्ठ पर्यावरण ग्रीन मैंन विजयपाल बघेल,डाक्टर मेराज अहमद सिद्दकी , स्नेहिल सिंह,डाक्टर विजय पंडित,सूचनाधिकार कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा- संजय शर्मा,तनवीर अहमद सिद्दकी,संजय आजाद,डाक्टर आशीष सिंह आशू सहित तमाम गणमान्य की उपस्थिति इस साझे अभियान की आधारशिला होगी ! आपके साथी वीरेंद्र गोयल ,भाई शैलेन्द्र मोहन श्रीवास्तव,सूर्यप्रकाश तिवारी (अन्नदाता की आखत अभियान ) / स्थानीय लोग प्रतीक्षारत है !
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home