बुंदेलखंड से लखनऊ तक होगी पानी यात्रा !
www.pravasnamakhabar.com and www.bundelkhand.in
सात दिवसीय अभियान का सड़क मार्ग तय हुआ
सात दिवसीय अभियान का सड़क मार्ग तय हुआ
रोड मैप - 1 जुलाई से 8 जुलाई तक !
बुंदेलखंड के बाँदा जिले से सात दिवसीय ' पानी यात्रा ' का सड़क मार्ग आयोजकों ने सहभागी साथियों के संग विमर्श पश्चात तय किया है ! यह ' तालाब एवं भूदान चारागाह मुक्ति अभियान ' यात्रा बाँदा के नगर में स्थित छाबी तालाब मैदान से प्रारंभ होगी. यहाँ स्थानीय समाजसेवी ,नागरिक और आला अधिकारी की उपस्थिति में एक गोष्ठी के उपरांत अपरान्ह बारह बजे पानी यात्रा नगर में पदयात्रा भ्रमण करेगी. इसके बाद साइकिल - निजी वाहन से / जागरूकता रथ से वाया मटोंध होते हुए गुगौरा ( कबरई ) रात्रि विश्राम किया जायेगा . 2 जुलाई को सुबह महोबा प्रस्थान और बारह बजे तक महोबा तालाब भ्रमण, जिलाधिकारी से भेंट / प्रेसवार्ता के बाद चरखारी प्रस्थान भ्रमण ( रात्रि विश्राम ) होगा. 3 जुलाई को सुबह चरखारी से गाँव भ्रमण - संवाद करते हुए ये राठ - हमीरपुर प्रस्थान करेगी वहां दिन में भ्रमण, लोगों से संवाद / प्रेस वार्ता ( रात्रि विश्राम ) होगा.4 जुलाई को सुबह हमीरपुर से उरई प्रस्थान दिन में भ्रमण,जिलाधिकारी से भेंट / पत्रकार वार्ता प्रस्तावित है ! उसी दिवस कालपी प्रस्थान ( रात्रि विश्राम ) किया जायेगा.5 जुलाई को सुबह कानपुर प्रस्थान भ्रमण जिलाधिकारी से भेंट आदि कार्यक्रम 6 जुलाई को प्रातः कानपुर से उन्नाव प्रस्थान ( रात्रि विश्राम ) और 7 जुलाई सुबह उन्नाव से लखनऊ प्रस्थान होगा. इसी दिन विधानसभा मार्ग होते हुए राज्यपाल भवन मुख्यमंत्री को उनके मंतव्य अनुसार सार्वजनिक कब्जों के लिए श्वेत पत्र जारी करने हेतु समर्थन पानी यात्रा का ज्ञापन मार्च किया जायेगा, 8 जुलाई सुबह दस से ग्यारह के मध्य मुख्यमंत्री आवास में मांग पत्र देकर उनसे प्रदेश के सभी तालाबों - सार्वजानिक चारागाह / कब्रिस्तान को अवैध अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए कार्यवाही किये जाने का अनुरोध होगा !
साथ ही प्रेस क्लब लखनऊ में ' तालाब एवं भूदान चारागाह मुक्ति अभियान ' एक विमर्श हेतु पधारें गणमान्य अतिथि क्रमशः सर्वश्री सुधीर जैन वरिष्ठ पत्रकार जनसत्ता / एनडीटीवी लेखक, श्री अरविन्द कुमार सिंह, राज्य सभा संवाददाता / लेखक , भाई पियूष बबेले विशेष संवाददाता,इंडिया टुडे ग्रुप , बुन्देली किसान प्रकृति चिन्तक, कुलदीप कुमार जैन ( जल प्रबंधक ), भूगर्भ विज्ञानी प्रोफ़ेसर वीके जोशी, विजय पाल बघेल सामाजिक कार्यकर्ता , अधिवक्ता एवं पर्यावरण प्रहरी संजय कश्यप, वृक्ष मित्र डाक्टर विजय पंडित मेरठ, नोमान जमाल मुरादाबाद, किसान नेता शिवनारायण सिंह परिहार ( भारतीय किसान यूनियन भानु ) आदि का वक्तव्य प्रस्तावित है. अभियान में साझे पथिक इलाहाबाद विश्व विद्यालय के होनहार युवा जल प्रहरी राम बाबू तिवारी ( जल बचाओ आन्दोलन ) की अगुआई में नलनी मिश्रा,प्रणव,डाक्टर मेराज अहमद सिद्दकी,स्नेहिल सिंह,उर्वशी शर्मा ( सूचनाधिकार कार्यकर्ता),तनवीर अहमद सिद्दकी, संजय आजाद, डाक्टर आशीष सिंह आशू ( बीजेपी प्रतिनिधि ),अधिवक्ता उच्च न्यायलय लखनऊ राकेश त्रिपाठी,पंकज सिंह परिहार,राघवेन्द्र मिश्रा, अनुराज कुमार सहित आयोजन में उपस्थित लोग खुले सत्र में प्रतिभाग करेंगे. अभियान संरक्षक वन्य जीव विशेषज्ञ केके मिश्र संपादक दुधवा लाइव.कॉम ने सभी से जनहित में अभियान को सफल बनाने की अपील की है ! अभियान की प्रथम कड़ी के बाद आगे की आन्दोलन रणनीति पर मंथन कोर टीम के साथ होगा .
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home