Wednesday, June 22, 2016

पानी यात्रा तालाब और भूदान चारागाह की मुक्ति वास्ते !

www.pravasnamakhabar.com and www.bundelkhand.in
उत्तर प्रदेश में 22 हजार तालाबों पर अवैध कब्जे 
बुंदेलखंड में 2659 तालाब दफ़न !

अकेले उत्तर प्रदेश में 22 हजार तालाब अवैध कब्जे में है,राजस्व विभाग के आयुक्त किशन सिंह अटोरिया से सूचनाधिकार में प्राप्त प्रदेश के तालाबों,कुओं,पोखर और कब्रिस्तान का हाल ख़राब है ! हाल की रिपोर्ट बतलाती है लखनऊ के 572 तालाबों पर अतिक्रमण है , बुंदेलखंड में 2659 तालाब अवैध कब्जे में है ! अतिक्रमण हटाए बगैर उनकी सिल्ट/ गाद और खुदाई का तमाशा महज सरकारी धन का बंदरबाट है. आइये आठ जुलाई को लखनऊ प्रेस क्लब सभागार में ग्यारह बजे से तीन बजे तक विमर्श में सहभागी बने ! प्रदेश के तालाब और भूदान चारागाह की मुक्ति हेतु आन्दोलन का ये प्रथम चरण है ! सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायलय के आदेश सरकारी गटर में डाल दिए गए है ! देश भर में भूदान चारागाह के यह आंकड़ा करीब 9 लाख एकड़ है जिसमे या तो पट्टे हुए या कब्जे, इन्ही कारणों से अन्ना प्रथा ,जल संकट की कहानी बुंदेलखंड से मराठवाड़ा तक बदस्तूर जारी है ! एक दिवसीय विमर्श में देश के वरिष्ठ पत्रकार, तालाब एक्सपर्ट,भूगर्भ विज्ञानी आपके मध्य होंगे.अतिथि दीर्घा में श्री सुधीर जैन(जनसत्ता / एनडीटीवी लेखक ),श्री अरविन्द कुमार सिंह ( राज्य सभा संवाददाता ) हाल ही में तीन राज्यों की सूखे पर डाक्यूमेंट्री डाटा एकत्र किये है ,बड़े भाई पियूष बबेले (विशेष संवाददाता,इंडिया टुडे ग्रुप) बुन्देली किसान प्रकृति चिन्तक,कुलदीप कुमार जैन( जल प्रबंधक ),प्रोफ़ेसर वीके जोशी आदि अन्य लोग खुले मंच में वैचारिक मंत्रणा को पधार रहे है ! 
                                            




सामाजिक कार्यकर्ता श्री विजय पाल बघेल,अधिवक्ता एवं पर्यावरण प्रहरी संजय कश्यप,वृक्ष मित्र डाक्टर विजय पंडित मेरठ,नोमान जमाल मुरादाबाद,किसान नेता शिवनारायण सिंह परिहार ( भारतीय किसान यूनियन भानु ) इस अभियान के साझे साथी है. उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद विश्व विद्यालय के होनहार युवा जल प्रहरी राम बाबू तिवारी ( जल बचाओ आन्दोलन ) की अगुआई में बीस यात्री नलनी मिश्रा,प्रणव,डाक्टर मेराज अहमद सिद्दकी,स्नेहिल सिंह,पंकज सिंह परिहार,अनुराज कुमार आदि बुन्देलखंड के ग्राम,चौपाल से होकर निकलेंगे और अपनी बात गाँववालों से साझा करेंगे ! उन्हें कोर्ट के आदेश की प्रतियाँ देते हुए उन्हें एकजुट होकर तालाब,चारागाह को मुक्त करवाने की मुहीम प्रारंभ करने की अपील करेंगे ! धरती पर बढ़ता हुआ मानवीय बोझ न सिर्फ आपके बल्कि प्रकृति के विनाश का एक मात्र कारण है ! हमारे साथी कृष्ण कुमार मिश्रा संपादक www.dudhwalive.comका ये बैनर आपका अभिनन्दन करता है !

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home