Thursday, June 23, 2016

पंडित जेएन कालेज बाँदा का दबंग प्राचार्य दुबारा बर्खास्त !

www.pravasnamakhabar.com and www.bundelkhand.in

‪#‎पंडितजेएनकालेजबाँदा‬
23 जून बाँदा - 
'आकंठ तक भ्रस्टाचार में डूबे प्राचार्य नन्दलाल शुक्ला एक बार फिर बर्खास्त हुए '

निलंबित नन्दलाल ने अपने दो पुत्र और एक  बहु को कालेज में संविदा पर लगा रखा है !
डिग्री कालेज संस्था में पूर्व इलाहाबाद बैंक भवन की शाखा को दयाशंकर पाण्डेय ने नब्बे साल के लिए लीज पर लिखा,उसमें प्राचार्य की बहु का अस्पताल चलता है . 
एक के बाद एक गंभीर शिकायतों में घिरे रहे पंडित जवाहर लाल नेहरु के प्राचार्य डाक्टर नन्दलाल शुक्ल को उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध कर्मचारी नियुक्ति और वसूली के आरोप में बर्खास्त कर दिया है ! इसके पूर्व वर्ष 2006 में उच्च न्यायलय के आदेश उपरांत पद से निलंबित हुए दबंग और परिवारवादी प्राचार्य नन्दलाल शुक्ला एक बार पुनः शासन की कार्यवाही पर बर्खास्त हुए है ! इस दफा उनके ऊपर कालेज में अवैध नियुक्त करने ,नियम विरुद्ध वसूली करने का आरोप है ! इनके माध्यम से प्रति व्यक्ति सात से आठ लाख रूपये कोटे के हिसाब से लेते हुए यह फोर्थ क्लास नियुक्ति की गई थी ! जिसमे कालेज लिपिक गोरेलाल का लड़का भी शामिल है ! फर्जी बीलिंग में माहिर ये ' माननीय ' स्थानीय प्रसाशन को मीठी जुबान से खुश रखते है ! बतलाते चले हाल ही में बाँदा से स्थान्तरित हुए अपर जिलाधिकारी वित्त / राजस्व दयाशंकर पांडेय की सरपरस्ती में इस प्राचार्य ने बेतरतीब धन कमाया है,इसकी कमाई का अंदाजा इससे ही लगा सकते है कि इसने लखनऊ में अप्रैल माह में एडीएम दयाशंकर पाण्डेय की बहन का मकान आवास - विकास में 74 लाख में खरीदा है ! जिसकी रजिस्ट्री में कालेज के कुछ एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौजूद रहे है ! गौरतलब है कि मैंने भी स्नातक इसी कालेज से किया ! कालेज के छात्र सैकड़ो मर्तबा लिखित शिकायतें किये मगर अपर जिलाधिकारी ने अपनी यारी निभाते हुए नन्दलाल शुक्ला को आबाद रखा है ! साथ ही कालेज की अवैध आय से इन्होने कमासिन क्षेत्र में अपने पैत्रक गाँव भन्थरी में पिता के नाम डिग्री कालेज बनवाने के बाद अब एक इंटर कालेज भी निर्माण करवा लिया है ! 
                                                         

यहाँ तक की सूत्र बतलाते है कि बाँदा में सरकारी प्राचार्य आवास भी एडीएम दयाशंकर पाण्डेय नन्दलाल शुक्ल को लीज पर 40 साल के लिए  बैनामा किया है ! यानि जो जमीन सरकारी है , वो जमीन हमारी है ! इतना ही नहीं डिग्री कालेज में पूर्व इलाहाबाद बैंक भवन को भी एडीएम दयाशंकर पाण्डेय ने नब्बे साल के लिए नन्दलाल की बहु को अस्पताल खोलने के लिए लीज पर दिया है !  कानून को लात मारने जैसा ये गैरकानूनी कृत्य एडीएम किसकी शह पर कर गया ये बड़ा सवाल है ?  सरकारी भवन प्राचार्य को बैनामा कैसे हुआ ये रजिस्ट्रार बाँदा बतला सकते है ! करोड़ो रूपये की काला बजारी करने वाले ये प्राचार्य कालेज लिपिक हरिशंकर श्रीवास्तव के नाम से लाखों रूपये एडवांस निकालते है निर्माण कार्य, स्टेशनरी के नाम से ! पर सूचनाधिकार को पाजेब बनाये ये श्रीमान राज्यसूचना आयोग जाना भी पसंद नही करते है ! साल दो हजार छ में इसके निलंबन के बाद तात्कालिक प्राचार्य / प्रवक्ता प्रोफ़ेसर एपी. सक्सेना ( वनस्पति विज्ञान हेड ) को इनके माध्यम से उच्च न्यायलय से स्टे लाकर दबंगई से हटा दिया गया जिसमे लिखा था कि ' यथा स्थति बरक़रार रखे ' अर्थात जो है वो बना रहे लेकिन कोर्ट के स्टे आदेश को बरगलाकर अपने पुत्रों की गुंडई से इन्होने अपने पक्ष में लिया ! सरकारी आवास को दो मंजिला बनवाकर पुरे रुतबे के साथ ये कालेज का निजाम माँ सरस्वती को नीलाम करने की राह है ! कर्मचारियों , प्रोफेसरों को गालियों से नवाजने वाले ये प्राचार्य अपनी रूमानियत के लिए भी जाने जाते है ! कालेज में बना डिग्री कालेज खेल मैदान का करोड़ो रूपये का छात्रा हास्टल आज तक किसी को नही मिला इसमे इसके चहेते गुर्गे रहते है ! बाँदा के वो लोग जो कभी इस कालेज में पढ़े , अध्यक्ष रहे या नौकरी किये है उनसे प्रवासनामा की अपील है पंडित जेएन डिग्री कालेज को गिरवी रखने से बचाए ! स्थानीय मीडिया प्रबंधन में माहिर ये कथित प्राचार्य परिवारवाद का पुरोधा है ! अपने निलंबन के बाद प्राचार्य अपने किसी करीबी को ही कुर्सी सौपने कि तैयारी में है ! 

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home