बुंदेलखंड में फिर बजा हरियाली का झुनझुना !
www.pravasnamakhabar.com and www.bundelkhand.in
Banda 11 July -
जिलाधिकारी बाँदा की अध्यक्षता में दिनांक 10.07.2016 को सायं 06:00 बजे कलेकट्रेट सभागार में 11 जुलाई 2016 को प्रस्तावित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्बन्धी समन्वय बैठक (Final Praparations) का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
● लक्ष्यः- 510000 पौध
● लक्ष्य के सापेक्ष Targeted Supply- 528250 पौध
◆ ड्यूटी आॅफीसर्स
● सुपर जोनल मजिस्ट्रेट - 01
● जोनल मजिस्ट्रेट - 01
● सेक्टर मजिस्ट्रेट - 01
● जिस्तरीय नोडल अधिकारी - 01 प्रति चिन्हित स्थल
● वन विभाग से नामित प्रतिनिध अधिकारी - 01 प्रति चिन्हित स्थल
● संप्रेक्षक (ऑडिटर) -03 प्रति चिन्हित स्थल
● गवाह (विटनेस) - 03 प्रति चिन्हित स्थल
● ग्राम पंचायत अधिकारी - 01 प्रति चिन्हित स्थल
● तकनीकी सहायक - 01 प्रति चिन्हित स्थल
● रोजगार सेवक - 02 प्रति चिन्हित स्थल
◆ 72 पौध प्रति श्रमिक की दर से आवश्यक श्रम बल/मानव संसाधन।
◆ प्रति श्रमिक मानदेय ₹ 174.00 (नकद भुगतान)
एक पौधे में लगभग तीस रूपये से अधिक खर्चा आना है !
नोट - तस्वीर नवम्बर माह में विश्व रिकार्ड और 11 जुलाई को मुख्यमंत्री / सांसद डिम्पल यादव / बाँदा में जिलाधिकारी बैठक की और बाँदा में हुए पौधरोपण की !
Banda 11 July -
जिलाधिकारी बाँदा की अध्यक्षता में दिनांक 10.07.2016 को सायं 06:00 बजे कलेकट्रेट सभागार में 11 जुलाई 2016 को प्रस्तावित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्बन्धी समन्वय बैठक (Final Praparations) का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
अबकी वर्ष प्रस्तावित काजगी हरित अभियान का ब्यौरा -
गौरतलब है गत 7 नवम्बर 2015 को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री विश्व रिकार्ड तमगा लेने के लिए एक दिन में एक करोड़,तिरपन लाख, एक सौ आठ पौधे लगा चुके है ! जिसमे हमीरपुर के मौदहा बाँध और चित्रकूट के बरगढ़ वन रेंज में ढाई लाख से अधिक लगे . गर्मी में बचे कितने नही मालूम इनको भी ! बकिया उससे पूर्व सालाना जुलाई का वनविभागीय अभियान ब्याज में है ! पिछले साल चित्रकूट मंडल के चार जिलों में 43 से ऊपर पौधे लगे थे कहाँ है खोजिये जाकर ! अब तक बुन्देलखंड में ढाई अरब से अधिक रुपयों के पौधरोपण हुए है ( दतास्वेज मौजूद है ) ! वन क्षेत्र है मात्र 1.21 % बाँदा का ही !इस वर्ष के सरकारी इंतजाम का मीनू ये है !
हर जिले में 5 लाख पौधे एक दिन में लगने है / प्रदेश में 5 करोड़ एक दिन में एक और विश्व रिकार्ड बनेगा ! बचेंगे कितने ये मत पूछना ! आज ग्यारह जुलाई को बाँदा कृषि विश्वविद्यालय में पौध रोपित करते हुए जिलाधिकारी / अन्य । वृक्षोपण में सपा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद (सांसद राज्य सभा), शमीम बांदवी (जिलाध्यक्ष बांदा), वी0सी0 कृषि विश्वविद्यालय, मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी सहित तमाम तामझाम के साथ ये पौधरोपण किया गया है ! इन्हे लगाने के साथ बचाना उतना ही आवश्यक है !● लक्ष्यः- 510000 पौध
● लक्ष्य के सापेक्ष Targeted Supply- 528250 पौध
◆ ड्यूटी आॅफीसर्स
● सुपर जोनल मजिस्ट्रेट - 01
● जोनल मजिस्ट्रेट - 01
● सेक्टर मजिस्ट्रेट - 01
● जिस्तरीय नोडल अधिकारी - 01 प्रति चिन्हित स्थल
● वन विभाग से नामित प्रतिनिध अधिकारी - 01 प्रति चिन्हित स्थल
● संप्रेक्षक (ऑडिटर) -03 प्रति चिन्हित स्थल
● गवाह (विटनेस) - 03 प्रति चिन्हित स्थल
● ग्राम पंचायत अधिकारी - 01 प्रति चिन्हित स्थल
● तकनीकी सहायक - 01 प्रति चिन्हित स्थल
● रोजगार सेवक - 02 प्रति चिन्हित स्थल
◆ 72 पौध प्रति श्रमिक की दर से आवश्यक श्रम बल/मानव संसाधन।
◆ प्रति श्रमिक मानदेय ₹ 174.00 (नकद भुगतान)
एक पौधे में लगभग तीस रूपये से अधिक खर्चा आना है !
नोट - तस्वीर नवम्बर माह में विश्व रिकार्ड और 11 जुलाई को मुख्यमंत्री / सांसद डिम्पल यादव / बाँदा में जिलाधिकारी बैठक की और बाँदा में हुए पौधरोपण की !
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home