Friday, May 01, 2015

किसान की आत्महत्या को राष्ट्रीय आपदा घोषित करो - ज्ञापन





बुंदेलखंड / बाँदा जारी ...

आज 1 मई मजदूर दिवस को बुंदेलखंड के बाँदा / बुंदेलखंड आये केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यहाँ ' किसान महा पंचायत ' को संबोधित किया है. इसके पहले वे कर्जखोरी से आजिज बाँदा सदर का गाँव महोखर भी देखने गए. वहां किसान धीरेन्द्र सिंह का खेत देखा जिसने अपनी फसल नही काटी अनाज में दाना नही बचने के चलते. ऐसे ही सैकड़ो किसान परिवार इस गाँव में है लेकिन समयाभाव में वे एक किसान का खेत ही देखे इसके बाद ग्राम महोखर में किसान सभा को संबोधित किया. केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सागर और कैप्टन सूर्य प्रकाश मिश्र ने ' किसान आत्महत्या समाधान समिति ' के बैनर से किसान समर्थको बलराम तिवारी ,बैजनाथ सिंह,और किसानो के साथ अपना मांग पत्र उन्हें दिया. जिसमे ग्यारह प्रमुख मांगो के साथ सबसे पहली मांग है कि ' किसान की आत्महत्या को राष्ट्रीय आपदा ' घोषित किया जाये,राष्ट्रीय स्तर पर किसान आयोग का गठन किया जाये,फसल नुकसान का सम्पूर्ण मुआवजा बीमा कम्पनी से किसानो को दिलाया जाये,भूमिहीन / बटाईदार किसानो को अन्य किसानो के सामान दर्जा देकर उन्हें भी मुआवजा - राहत प्रदान की जाये, किसान की बिनब्याही बेटियों के विवाह ( जो किसान आत्महत्या किये है / भूमिहीन है ) विधायक और सांसद अपनी निधि से करे. कृपया ज्ञापन तस्वीर देखे. गौरतलब है आज राजनाथ सिंह भूमि अधिग्रहण बिल के समर्थन में पार्टीगत माहौल तैयार करने के वास्ते किसान महापंचायत किये है. बुंदेलखंड में गत तीन माह से लगातार किसान आत्महत्या एक दिन भी नही रुकी है. यह आंकड़ा अब तक अकेले बाँदा में 65 किसान पहुँच गया है. यहाँ किसान ने 6 अरब की कृषि फसल पर किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज लेकर दांव लगाया था लेकिन वो बे - मौसम बारिश और ओलो से तबाह हुआ....l - जय किसान l

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home