बारिश के पानी में बुंदेलखंड पैकेज की नहर बह गई !
www.pravasnamakhabar.com and www.bundelkhand.in
बुंदेलखंड विशेष पैकेज से बनी ये नहर जमीदोज हुई !
'चेकडेम खाए,पुलिया खाई अब नहरें भी खाते है,
हम एमपी के नेता है हरगिज नही लजाते है ' !
नरेंद्र अरजरिया लिखते है 'विधायक और सांसद कब तक होने दोगे भ्रस्टाचार ? ' कमीसन में क्यों छल रहे हो ! भोली भाली जनता को क्यों ठग रहे हो ? मध्यप्रदेश के जिले टीकमगढ़ मे बुन्देलखण्ड पैकेज के तहत जामनी नदी के गांव हरपुरा से लेकर मडिया तक नहर का निर्माण किया जा रहा है । 45.8 किलोमीटर लम्बी इस नहर के लिये 37.95 करोड रु का बजट स्वीकृत किया गया है। वर्ष 2011-12 से शुरू हुआ निर्माण का कार्य जिसे 15 जून 16 को पूरा करना था। लेकिन घटिया निर्माण के चलते पहली ही बारिश में बोरी, शिवराजपुर,पडवार के पास नहर टूट कर बह गई है।
हम एमपी के नेता है हरगिज नही लजाते है ' !
नरेंद्र अरजरिया लिखते है 'विधायक और सांसद कब तक होने दोगे भ्रस्टाचार ? ' कमीसन में क्यों छल रहे हो ! भोली भाली जनता को क्यों ठग रहे हो ? मध्यप्रदेश के जिले टीकमगढ़ मे बुन्देलखण्ड पैकेज के तहत जामनी नदी के गांव हरपुरा से लेकर मडिया तक नहर का निर्माण किया जा रहा है । 45.8 किलोमीटर लम्बी इस नहर के लिये 37.95 करोड रु का बजट स्वीकृत किया गया है। वर्ष 2011-12 से शुरू हुआ निर्माण का कार्य जिसे 15 जून 16 को पूरा करना था। लेकिन घटिया निर्माण के चलते पहली ही बारिश में बोरी, शिवराजपुर,पडवार के पास नहर टूट कर बह गई है।
वही नहर पर बने पुल भी पहली बारिश नही झेल पाये है और कई जगह से दरारें खा गये है। नहर के अन्दर कच्ची बालू भर दी गई ! नहर टूटने से किनारे लगी किसानों की सैकडों ऐकडों की फसलें मिटटी तले दबने से बर्बाद हो गई है। आखिर सारथी कंस्ट्रक्शन को अभी तक ब्लैक लिस्टेड क्यों नही किया गया । समय टीवी न्यूज़ पर लाइव चली ये स्टोरी बुंदेलखंड के सूरतेहाल बयान करते है ! बात वही की जो मैंने सुबह लिखी थी आजादी के सत्तर बरस बाद हमने चुप रहना सीखा और लोकसेवक ने खुलकर लूटना ! काश कभी इन कृत्यों पर देश के किसान चैनल,संघ समर्थित न्यूज़ चैनल डीबेट करे और काश पीएम इस पर ' मन की बात ' करे !! बारिश ने मध्यप्रदेश के विकास का लंगोट खोल दिया,देखिये इससे पानी रिस रहा है बदबूदार !!
तस्वीर साभार-
@ Narendra Arjariya
@ Narendra Arjariya
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home