' मुख्यमंत्री ने किया विश्व रिकार्ड बनाने को दस लाख पौधरोपण ' !
www.bundelkhand.in
7 नवम्बर बुंदेलखंड / बाँदा - हमीरपुर -
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गीनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए आज नौ जिलों के दस स्थानों पर दस लाख पौधे रोपित करने का काम किया है ! इसके लिए ध्राशी 14वें वित्त आयोग से जारी की गई है.इनकी देखरेख के लिए अलग से योजना बनी है..इसके पहले 8.50 लाख पौधे एक दिन में रोपित करने का रिकार्ड है..पौधरोपण के स्थान पर ग्रिड बनाये जायेंगे.जिनमे पौधों की संख्या दर्ज होगी ! इन पौधरोपण में पीपल,नीम,जामुन,पाकड़,शीशम,कांजी ,आवंला,चिलबिल और इमली के पौधे है ! ..बुंदेलखंड में हमीरपुर- महोबा,चित्रकूट,कैमूर वन्य क्षेत्र रेंज ,ललितपुर शामिल है...इसके अतरिक्त फर्रुखाबाद,उत्तर खीरी- 2,उत्तर खीरी - 1,श्रावस्ती -बलरामपुर,ग्रेटर नोयडा में कुल 10,55,900 लाख ( करीब दस लाख से ऊपर पौधे लगाये गए है ) गीनीज बुक रिकार्ड की टीम के कुछ अधिकारी इन पौध रोपण स्थान में रहे मसलन चित्रकूट के बरगढ़ वन रेंज के देसाह वनखंड में 61 हजार पौधे 50 हेक्टेयर में रोपित किये गए है ! चित्रकूट मंडल के वनसंरक्षक केएल मीणा ने यह जानकारी दी है. हमीरपुर के मौदहा बांध पर एक दिन में प्रदेश में 10 लाख पौधे लगाये जाने के कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए आज मुख्यमंत्री ने की माने तो यह पौधरोपण अपने लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए है ! उल्लेखनीय है कि आगामी 21 नवम्बर को सैफई में एक जलसे में गीनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम सरकार को इसका प्रमाण पत्र देगी !
मुख्यमंत्री जी मानसून की विदाई के बाद इस पौधरोपण करवाने की आपको बधाई ! वैसे भी वनविभाग अपना लक्ष्य धरातल में कहाँ पूरा कर पाया है अबकी साल बारिश न होने के चलते ! वैसे आपको ये भी बतलाना चाहूँगा कि पूर्व बसपा सरकार में मायावती जी ने भी मनारेगा से विशेष पौधरोपण अभियान चलाकर ' 10 लाख पौधे-100 दिन का रोजगार ' नाम से स्कीम चलाकर बुन्देलखंड के सात जिलो में ये कारनामा किया था जिसकी आज भी सीबीआई जाँच चल रही है ! जेल कोई नही जायेगा ये अलग बात है ! ....साथ ही पिछले एक दशक में बुंदेलखंड में वनविभाग 200 करोड़ के पौधे लगवा चूका है जिनमे इस वर्ष के पौधरोपण का आंकड़ा शामिल नही है जुलाई - सितम्बर का जिसमे अकेले बाँदा में 29 लाख पौधे लगाये गए है ! वैसे बाँदा का वनक्षेत्रफल 1.21 फीसदी है मुकाबले 33 % राष्ट्रीय वन नीति के ! ...नवम्बर के माह में यह मौसम क्या पौधरोपण के लिए अनुकूल है ? सवाल पौधरोपण का नही है आपकी सरकारी मिशनरी सक्षम है मगर ये दस लाख पौधे अगर 50% भी न बच सके तो क्या फायदा होगा इस वर्ल्ड रिकार्ड का ? सुभ कामना है हरियाली के इस विश्व रिकार्ड में हरा - भरा खेल न हो और पर्यावरण सुन्दर बने ! - आशीष सागर,बाँदा
हरियाली के लिए बनेगा मुख्यमंत्री का विश्व रिकार्ड !
( तस्वीर - फाइल फोटो बाँदा के सढा ग्राम पंचायत में थाने के सामने लगा कदम्ब का पौधा )7 नवम्बर बुंदेलखंड / बाँदा - हमीरपुर -
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गीनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए आज नौ जिलों के दस स्थानों पर दस लाख पौधे रोपित करने का काम किया है ! इसके लिए ध्राशी 14वें वित्त आयोग से जारी की गई है.इनकी देखरेख के लिए अलग से योजना बनी है..इसके पहले 8.50 लाख पौधे एक दिन में रोपित करने का रिकार्ड है..पौधरोपण के स्थान पर ग्रिड बनाये जायेंगे.जिनमे पौधों की संख्या दर्ज होगी ! इन पौधरोपण में पीपल,नीम,जामुन,पाकड़,शीशम,कांजी ,आवंला,चिलबिल और इमली के पौधे है ! ..बुंदेलखंड में हमीरपुर- महोबा,चित्रकूट,कैमूर वन्य क्षेत्र रेंज ,ललितपुर शामिल है...इसके अतरिक्त फर्रुखाबाद,उत्तर खीरी- 2,उत्तर खीरी - 1,श्रावस्ती -बलरामपुर,ग्रेटर नोयडा में कुल 10,55,900 लाख ( करीब दस लाख से ऊपर पौधे लगाये गए है ) गीनीज बुक रिकार्ड की टीम के कुछ अधिकारी इन पौध रोपण स्थान में रहे मसलन चित्रकूट के बरगढ़ वन रेंज के देसाह वनखंड में 61 हजार पौधे 50 हेक्टेयर में रोपित किये गए है ! चित्रकूट मंडल के वनसंरक्षक केएल मीणा ने यह जानकारी दी है. हमीरपुर के मौदहा बांध पर एक दिन में प्रदेश में 10 लाख पौधे लगाये जाने के कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए आज मुख्यमंत्री ने की माने तो यह पौधरोपण अपने लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए है ! उल्लेखनीय है कि आगामी 21 नवम्बर को सैफई में एक जलसे में गीनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम सरकार को इसका प्रमाण पत्र देगी !
मुख्यमंत्री जी मानसून की विदाई के बाद इस पौधरोपण करवाने की आपको बधाई ! वैसे भी वनविभाग अपना लक्ष्य धरातल में कहाँ पूरा कर पाया है अबकी साल बारिश न होने के चलते ! वैसे आपको ये भी बतलाना चाहूँगा कि पूर्व बसपा सरकार में मायावती जी ने भी मनारेगा से विशेष पौधरोपण अभियान चलाकर ' 10 लाख पौधे-100 दिन का रोजगार ' नाम से स्कीम चलाकर बुन्देलखंड के सात जिलो में ये कारनामा किया था जिसकी आज भी सीबीआई जाँच चल रही है ! जेल कोई नही जायेगा ये अलग बात है ! ....साथ ही पिछले एक दशक में बुंदेलखंड में वनविभाग 200 करोड़ के पौधे लगवा चूका है जिनमे इस वर्ष के पौधरोपण का आंकड़ा शामिल नही है जुलाई - सितम्बर का जिसमे अकेले बाँदा में 29 लाख पौधे लगाये गए है ! वैसे बाँदा का वनक्षेत्रफल 1.21 फीसदी है मुकाबले 33 % राष्ट्रीय वन नीति के ! ...नवम्बर के माह में यह मौसम क्या पौधरोपण के लिए अनुकूल है ? सवाल पौधरोपण का नही है आपकी सरकारी मिशनरी सक्षम है मगर ये दस लाख पौधे अगर 50% भी न बच सके तो क्या फायदा होगा इस वर्ल्ड रिकार्ड का ? सुभ कामना है हरियाली के इस विश्व रिकार्ड में हरा - भरा खेल न हो और पर्यावरण सुन्दर बने ! - आशीष सागर,बाँदा
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home