Wednesday, May 11, 2016

समाजवादी मंत्री गायत्री बना खनन माफिया और करोड़पति बीपीएल !

' बुंदेलखंड में नदियों की लूट से अवैध सल्तनत तक गायत्री का जलजला ' ! 

सूखे बुन्देली अवैध खनन से हलकान और बेटियां खाई में फंसकर जान दे रही !

--------------------------------------------------

समाजवादी सरकार जाने के महज एक साल से कम समय है लेकिन पूर्व मायाराज के 11 भ्रष्ट मंत्री राहत शिविर में सुरक्षित है बावजूद इसके कि उन पर बाकायदा बाँदा से लेकर लखनऊ तक मुक़दमे दर्ज है ! ' काजू भुने प्लेट में, विह्स्की गिलास में,उतरा है राम राज्य विधायक निवास में !पक्के समाजवादी है तस्कर हो या डकैत,इतना असर है खादी के उजले लिबास में ! ' 

                                                       
Anoop Gupta
भूतत्व एवं खनिकर्म मंत्री (कैबिनेट) गायत्री प्रसाद प्रजापति ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के कानों में ऐसा कौन सा ‘लूट मंत्र’ फूंका कि 23 पेजों की शिकायत और 1725 पेजों के घोटाले से जुड़े दस्तावेज रद्दी के टुकड़ों में तब्दील हो गए। यहां तक कि दस्तावेजों का पुलिंदा लेकर शिकायत दर्ज करवाने वाले प्रतापगढ़ निवासी ओम शंकर द्विवेदी भी गायत्री मंत्र (गायत्री प्रसाद प्रजापति) जपने पर विवश हो गए। यह भी रहस्‍य बन गया कि तत्कालीन तेज-तर्रार समझे जाने वाले लोकायुक्त एनके मेहरोत्रा ने दस्तावेजों के आधार पर जांच की जो रफ्तार पकड़ी थी, उसके पहिए भी एकाएक चरमरा कर थम क्‍यों गए? सवाल यह भी उठा कि आखिर खनन मंत्री ने ऐसा कौन सा रासायनिक समीकरण खोज लिया है कि अपना भौतिक इतिहास तक बदल डाला। आखिर गणित का वो कौन सा फार्मूला हाथ लग गया कि एक बीपीएल धारक अचानक अरबपति बन गया। स्थिति यह है कि गायत्री के ‘लूट मंत्र’ के सामने सियासत के दिग्गज पहलवान सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी धोबी पछाड़ खा गए, जबकि कुछ समय पहले तक वे गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूरी तरह से मन बना चुके थे। सपा प्रमुख मुलायम ने गायत्री को क्लीनचिट क्या दी पूरा मामला ही दफन हो गया। पुख्ता दस्तावेजों की अहमियत भी शून्य हो गयी। सत्ता विरोधी दल भी चिल्लाते-चिल्लाते थककर शांत हो गए। गायत्री के तथाकथित आर्थिक भ्रष्टाचार को लेकर छायी खामोशी यह बताने के लिए काफी है कि सपा सरकार ने अपने एक और कथित भ्रष्ट मंत्री के कारनामों को भ्रष्टाचार के पन्नों में दफन कर दिया।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home