सूखे बुन्देली किसान की कीमत सौ रुपया !
' तीन बीघा खेतिहर जमीन पर महज सौ रूपये मुआवजा ' !
-----------------------------------------------------
महोबा / बाँदा - बुंदेलखंड में सूखे के मुआवजे की कडुवी सच्चाई के लिए यह केस बहुत है ! लेखपाल और उप जिलाधिकारी की मेहरबानी से कालका प्रसाद पूरे ' एक सौ पति' बन गया है ! अरे भैया खेतिहर किसान को मुआवजा मिला है ऐसे थोड़े न ही हम आत्महत्या करते है ! ? सच है मेरा देश बदल रहा है ,आगे बढ़ रहा है ! - कोफ़्त ऐसे नारों पर !
जिला महोबा के बबेडी गाँव का कालका प्रसाद जिसको तीन बीघा कृषि भूमि में रबी की फसल में गेहूं के नुकसान पर मात्र 100 रु मुआवजा मिला है ! इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक से उसके खाते में जब यह राशी आई तो उसका घरवालों ने भी मजाक बना डाला ! बच्चे मुंह दबाके तफरी ले रहे है ! लेखपाल कालीदीन से जब किसान ( पिता के साए से वंचित) ने शिकायत की तो वे कहते है कि जाओ डीएम साहेब के पास वही पैसा मिलेगा !? किसान के मुताबिक उसके गाँव में बहुतेरे छोटे किसान को ऐसे ही मुआवजा नही मिला समाजवादी / डिजीटल तमाचा मिला है वो भी आन लाइन !! इसी क्षेत्र के पंकज सिंह परिहार की माने तो कालका प्रसाद अपने आप से नजरें मिला पाने असहज है,वो दिल्ली जाने की तैयारी कर रहा है ! जाओ बुन्देली तुम भी लुटियन में जाकर मार्निंग इंडिया करना !
-----------------------------------------------------
महोबा / बाँदा - बुंदेलखंड में सूखे के मुआवजे की कडुवी सच्चाई के लिए यह केस बहुत है ! लेखपाल और उप जिलाधिकारी की मेहरबानी से कालका प्रसाद पूरे ' एक सौ पति' बन गया है ! अरे भैया खेतिहर किसान को मुआवजा मिला है ऐसे थोड़े न ही हम आत्महत्या करते है ! ? सच है मेरा देश बदल रहा है ,आगे बढ़ रहा है ! - कोफ़्त ऐसे नारों पर !
जिला महोबा के बबेडी गाँव का कालका प्रसाद जिसको तीन बीघा कृषि भूमि में रबी की फसल में गेहूं के नुकसान पर मात्र 100 रु मुआवजा मिला है ! इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक से उसके खाते में जब यह राशी आई तो उसका घरवालों ने भी मजाक बना डाला ! बच्चे मुंह दबाके तफरी ले रहे है ! लेखपाल कालीदीन से जब किसान ( पिता के साए से वंचित) ने शिकायत की तो वे कहते है कि जाओ डीएम साहेब के पास वही पैसा मिलेगा !? किसान के मुताबिक उसके गाँव में बहुतेरे छोटे किसान को ऐसे ही मुआवजा नही मिला समाजवादी / डिजीटल तमाचा मिला है वो भी आन लाइन !! इसी क्षेत्र के पंकज सिंह परिहार की माने तो कालका प्रसाद अपने आप से नजरें मिला पाने असहज है,वो दिल्ली जाने की तैयारी कर रहा है ! जाओ बुन्देली तुम भी लुटियन में जाकर मार्निंग इंडिया करना !
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home