बुंदेलखंड में बालू माफिया बनेगा एमएलसी !
13 फरवरी -
सूखे - भूखे बुंदेलखंड के पर्यावरण की अस्मत तार - तार करने का आने वाले वर्षो के लिए ताना - बाना बुना जा चुका है ! यह अलग बात है कि बुन्देली किसान पानी के लिए पानीदारी दांव में लगाएगा, लगा रहा है !
नदियों का सीना चीरने वाला रमेश मिश्रा सपा का प्रत्याशी !
आज बसंत पंचमी के दिन जब ग्रीष्म ऋतु के पदचाप की अट्टाहस देह को महसूस होने का शुभारम्भ होता है ! खेतो में जब सरसों अपने यौवन से कवियों,लेखको और चित्रकार - पत्रकार को नए - नए सर्जना का पर्यावरण देने लगती है ! जब प्रकृति प्रेमी नदी - पहाड़ और हरियाली को सहेजने की चर्चा करते है उस ऋतुराज के शुभ मुहूर्त में बाँदा - हमीरपुर एमएलसी सीट से सपा के नए योद्धा और प्रत्याशी ( खनिज मंत्री गायत्री प्रजापति के कृपापात्र ) कद्दावर बालू माफिया रमेश मिश्रा जिसने बाँदा के कई साल के दिग्गज बालू माफिया परिवार के टिकट दावेदार युवराज सिंह को पछाड़ कर टिकट हासिल किया और एक बड़ी रकम देकर बुंदेलखंड में नए सिंडिकेट साम्राज्यवाद की बुनयाद रखने में कामयाब हुए है ! आज नामांकन दाखिल किया है ! सैकड़ो लक्जरी गाड़ियों से लैस रमेश मिश्रा ने जीआईसी मैदान में एक जनसभा की जिसमे सपा के बबेरू विधायक विश्वम्भर सिंह यादव और जिला अध्यक्ष शमीम बांदवि मौजूद थे ! सपा का रमेश मिश्रा के साथ सियासी गठबंधन बुंदेलखंड की नदियों के लिए खतरा है ! गौरतलब है किसूखे - भूखे बुंदेलखंड के पर्यावरण की अस्मत तार - तार करने का आने वाले वर्षो के लिए ताना - बाना बुना जा चुका है ! यह अलग बात है कि बुन्देली किसान पानी के लिए पानीदारी दांव में लगाएगा, लगा रहा है !
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home