Sunday, July 31, 2011

www.bundelkhand.in


                           शिक्षा के गुरूकुल में भ्रष्टाचार को पनाह

महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 नन्दलाल शुक्ला ने अपनी सफाई कहा ह कि वे हाई कोर्ट से निलम्बित नही हुये थे बल्कि ग्रीष्म अवकाश की छुटटी में इलाहाबाद गये हुये थे। उनके सज्ञांन में जसे ही हाईकोर्ट के आदेश की बात करीबी लोगो से पता चली तब उन्होनें सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका दायर की जिस पर 11 जुलाई 2011 को आदेश हुआ ह कि 11 जुलाई को महाविद्यालय में कार्यरत प्राचार्य के मुताबिक ही गतिविधिया संचालित की जायं। उधर डा0 नन्दलाल शुक्ल के निलम्बन के बाद वरिष्ठता क्रम में नियुक्त हुये प्राचार्य डा0 ए0पी0 सक्सेना ने बिना किसी कहा सुनी के बड़ी ही आसानी से प्राचार्य पद इस्तीफा दे दिया ह। इस बात को लेकर कालेज में और प्राचार्य के विरोधी गुटों में सनसनी फल गई ह। कुछ ऐसे अधूरे-अनसुलझे प्रश्न डा0 नन्दलाल शुक्ल ने छोड़े ह जिनका उत्तर तो उनके राजदार ही दे सकते ह।

अनसुलझे सवाल:

  • सवाल न०-1 क्या कार्यवाहक प्राचार्य को वित्तीय चार्ज देने का अधिकार ह ?
  • सवाल न०-2 कार्यवाहक प्राचार्य का कालेज की प्रवेश विवरणिका में नाम क्यों दिया गया ?
  • सवाल न०-3 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार डा0 ए0पी0 सक्सेना ही प्राचार्य ह न कि डा0 नन्दलाल शुक्ला ?
  • सवाल न०-4 कार्यवाहक प्राचार्य को किसी भी शिक्षक को ज्वाइन कराने का अधिकार नही ह जबकि एक अध्यापक को ज्वाइनिंग दी गयी ?
  • सवाल न०-5 यदि डा0 नन्दलाल शुक्ला अवकाश पर थे तो क्या उन्हे कालेज में हो रही गतिविधियों का भान नही था ?
  • सवाल न०-6 क्या अवकाश के दौरान डा0 नन्दलाल शुक्ला को हाई कोर्ट के निलम्बन आदेश की प्रति प्राप्त नही हुयी थी ?
  1. वर्ष 2003 से 31 मई 2011 तक करोड़ों रूपये का बन्दरबांट
  2. नहीं दी जनसूचना अधिकार 2005 की सूचना
  3. आर0टी0आई0 की नही दी सूचना
  4. सुप्रीम कोर्ट के आदेश 11 जुलाई 2011 के मुताबिक महाविद्यालय में प्राचार्य की यथास्थिति बरकरार रखी जाये

निजी संवाददाता:

तीन दसकों से भी अधिक समय का सफर तय कर चुके जनपद के एक मात्र प्रतिष्ठित महाविद्यालय की शाख पर बट्टा लगने को ह। शिक्षा के गुरूकुल में भ्रष्टाचार को पनाह दी जा रही ह। यूं तो साल दर साल महाविद्यालय में प्राचार्य आते और जाते रहे मगर वर्ष 2003 से 31 जुलाई 2011 तक के कार्यकाल में रहे प्राचार्य ने जिस तरह से यू0जी0सी0 ग्रान्ट कमीशन, विधायक सांसद निधि से प्राप्त बजट को कौड़ियों के भाव कागज के आंकड़ों में गर्त कर दिया ह, उससे न सिर्फ महाविद्यालय की शाख पर बट्टा लगा ह बल्कि महाविद्यालय से जुड़े हुये कई पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भी भ्रष्टाचार के मामले को लेकर अनशन और धरना प्रदर्शन में बीते एक माह से सभी राजनीतिक दलों के साथ बठ चुके हैं।
वर्ष 1964 से महाविद्यालय में छात्र-छात्रओं से ली जाने वाली काशनमनी नियमित जमा होती रही ह और महाविद्यालय के छात्रों को डिग्री लेने के बाद टी0सी0 कटवाने के समय वापस कर दी जाती थी। वर्ष 2003 से मई 2011 के बीच छात्रों से वसूली गई लाखों रूपये की काशनमनी को न तो छात्र-छात्रओं को वापस किया गया और न ही इस धनराशि को महाविद्यालय के कोष मे जमा किया गया ह। नाम नही लिखने की शर्त पर बयान देते हुये महाविद्यालय के एक लिपिक ने बताया कि नये भवन के खेल मदान में जो इलाहाबाद ग्रामीण बैंक को किराये पर प्रशिक्षण के लिये जो भवन, हाल दिया गया ह उससे मिलने वाले हजारों रूपये का किराया भी प्राचार्य के निजी खर्चो में चला जाता ह। जिस तरह से एक ही व्यक्ति विशेष द्वारा बिल्डिंग निर्माण कार्य बिना टेण्डर निकाले काम करवा दिये गये। कमीशन दरों पर रेट तय करके बिल्डिंग निर्माण में खामियां की गयी हैं। करोड़ों रूपयों की पोल महाविद्यालय में बने हुये टी0टी0 हाल, बाउण्ड्रीवाल, छात्र संघ अध्यक्ष भवन, क्रीड़ा विभाग की बिल्डिंगों ने और पुराने भवन में निर्माण कार्य में की गयी धांधली की पोल के साथ साथ महाविद्यालय के मदान में बने प्राचार्य के लाखों रूपयों के आलीसान बंगलों की भी पोल खोल दी ह। कहना गलत नहीं कि निजी ठेकेदारों ने मानकों की अनदेखी करके जिस तरह से बिल्डिंग निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया ह, उससे हजारों छात्र छात्राओं की जान आज नहीं तो कल खतरे में पड़ सकती ह। निजी सूत्रों की माने तो महाविद्यालय के साईकिल स्टण्ड से ही हर साल तकरीबन 20 से 25 लाख रूपये की वसूली की जाती ह। साइकिल स्टण्ड की फीस देने वालों में सभी छात्र छात्रायें शामिल होते हैं फिर चाहें वह विकलांग हो या आंख से अन्धा। इधर महाविद्यालय के पुस्तकालय भवन के पीछे लगाये गये पूर्व प्राचार्यों द्वारा पुराने वृक्षों को तत्कालिक प्राचार्य ने वन विभाग की सांठ-गांठ से जिस तरह रातों रात ठिकाने लगा दिया उसकी ही एक बानगी महाविद्यालय के मदान में लगाये गये 82 हजार के पौधे जो आज बी0एड0 आवासीय भवन की बिल्डिंग की भेंट चढ़ चुके हैं।
महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुशील त्रिवेदी ने प्राचार्य डा0 नन्दलाल शुक्ला के खिलाफ कम्प्यूटर शुल्क के नाम पर कम्प्यूटर संचालक द्वारा की गयी तकरीबन 52 लाख की वसूली पर मोर्चा खोल दिया ह और कई दिनों से राजनीतिक दलों के साथ अनशन और धरना प्रदर्शन पर थे। इधर हाईकोर्ट इलाहाबाद के शासनादेश के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के शासन में शिक्षा निदेशक द्वारा नियुक्त किये गये प्रदेश में 13 महाविद्यालयों के प्राचार्यों को उच्च न्यायालय ने अवध नियुक्ति करार देते हुये महाविद्यालय से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। मगर पं0 जे0एन0पी0जी0 कालेज के प्राचार्य और अन्य प्राचार्यों ने उच्चतम न्यायालय की शरण में जाकर बड़ी ही साफगोई से जिला प्रशासन और महाविद्यालय स्टाफ की आंखों में धूल झांेकने की तयारी कर दी ह।
 मिली जानकारी के अनुसार में 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने अपने दिये एक अहम आदेश में 11 जुलाई को कार्य कर रहे प्राचार्य के मुताबिक ही महाविद्यालय की गतविधियां संचालित करने के आदेश दिये हैं। इस आदेश के मुताबिक प्राचार्य नन्दलाल शुक्ला के हटाये जाने के बाद प्राचार्य नियुक्त हुये डा0 ए0पी0 सक्सेना को ही उच्चतम न्यायालय के शासनादेश के मुताबिक प्राचार्य की कुर्सी पर होना चाहिए। लेकिन सत्ता की दबंगई और अपने क्षेत्र प्रभाव के बल पर निलम्बित हुये प्राचार्य ने महाविद्यालय मे न ही पूर्व में हाईकोर्ट से निलम्बन के बाद प्राचार्य की कुर्सी छोड़ी और न ही अपना चार्ज किसी अन्य को लिखित रूप में हस्तांरित किया था, इसी बात का लाभ लेते हुये उन्होनें एक बार फिर जिला प्रशासन की शार्गिदी में प्राचार्य पद नही छोड़ने का पूरा प्रबन्ध कर लिया है।
इधर सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सागर ने जनसूचना अधिकार 2005 के तहत महाविद्यालय में वर्ष 2003 से 31 जुलाई 2011 तक प्राचार्य के कार्यकाल में किये गये तमाम तरह के कामों और निर्माण कार्यों की सूचना मांगी थी उनके अनुसार तीस दिवस गुजर जाने के बाद भी जनसूचना अधिकारी ने सूचना उपलब्ध नहीं करायी। उन्होनें जिला उपभोक्ता फोरम जनसूचना अधिकारी, प्राचार्य पर 90 हजार रू0 का मुकदमा दाायर किया ह जिसकी सुनवाई फोरम में 6.9.2011 को नियत है। महाविद्यालय की लुकाछुपी और प्राचार्य तथा पूर्व छात्र संघ अध्यक्षों के बीच चल रही उठा पटक से महाविद्यालय के नये छात्र छात्राओं का भविष्य स्थाई प्राचार्य की तस्वीर में अधकचरे में पड़ गया ह। यह देखना गौरतलब होगा कि नकलविहीन महाविद्यालयों की श्रेणी में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ऊंचे पायदान पर बठा पं0 जे0एन0 कालेज खुद को भ्रष्टाचार से किस तरह मुक्त कर पायेगा।
Other News Link - 
http://www.janjwar.com/2011/07/blog-post_8095.html#links

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home