' दस लाख वंचित परिवार ' योजना 10 करोड़ पौधरोपण !
13 नवम्बर जारी -
बुंदेलखंड में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश पर मनारेगा कार्यो , फर्जी भुगतानों की जाँच के लिए सी.बी.आई. चित्रकूट मंडल में डेरा जमाये है l
गत दो दिन से पंचायती राज के कीचड में उतरकर घपलो के कागज की पड़ताल की जा रही है l ग्राम प्रधानो और अधिकारियो की नींद हराम है l
वनविभाग को तो जैसे सांप सूंघ गया है l बानगी के रूप पूर्व बसपा सरकार में ग्राम्य विकास मंत्री दद्दू प्रसाद की अगुवाई में उत्तर प्रदेश के 31 जिलो में 74 वंचित जातियों के परिवारों को 100 दिन का रोजगार देने के लिए मनारेगा योजना से 10 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया था l उन दिनों मै राजधानी लखनऊ के जवाहर भवन में प्रदेश ग्राम्य विकास आयुक्त के यहाँ कपार्ट वाईपी था l
उल्लेखनीय है कि चित्रकूट मंदक की चर्चित संस्था ' अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान ' समेत इलाहाबाद की गिरि इंस्टीट्यूट, तत्कालीन अपर आयुक्त चन्द्र पाल अरुण , आयुक्त मनोज सिंह इसकी नोडल समिति में थे l
प्रदेश के 31 जिलो सहित बुंदेलखंड के स्पेशल ' दस लाख वंचित परिवार ' योजना 10 करोड़ पौधरोपण के अनुश्रवण की ज़िम्मेदारी भी इस नोडल एजेंसी के पास थी l एक सरकारी दौरे में मै उन दिनों अपर आयुक्त चन्द्रपाल अरुण के साथ सोशल आडिट में तालबेहट ,ललितपुर गया था l 70 हजार पौधरोपण की जाँच में मजे की बात है ज़मीन पर महज 30 हजार पौधे भी नही मिले थे l
तालबेहट के तत्कालीन प्रभागीय वनधिकारी संजय श्रीवास्तव ने सरकारी पौधे तालाब में फिकवा दिए थे और मजदूरी का भुगतान कागजो में कर दिया गया l
क्या वर्तमान समाजवादी सरकार हरियाली के नाम पर किये गए सरकारी , गैर सरकारी संस्था अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान ,चित्रकूट की गर्दन पकड़ेगी ? अगर नही तो प्रकृति के ये दुश्मन क्या यूँ ही आगे भी भ्रस्टाचार करेंगे ?
इसके आलावा प्राथमिक स्कूल में कराये गए पौधरोपण का खेल अलग ही है l ध्यान रहे बुंदेलखंड में अब तक 200 करोड़ रुपयों से अधिक के पौधरोपण को वनविभाग ने लूटा है l 29 लाख तो इस वर्ष ही खप गया ....l
बुंदेलखंड में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश पर मनारेगा कार्यो , फर्जी भुगतानों की जाँच के लिए सी.बी.आई. चित्रकूट मंडल में डेरा जमाये है l
गत दो दिन से पंचायती राज के कीचड में उतरकर घपलो के कागज की पड़ताल की जा रही है l ग्राम प्रधानो और अधिकारियो की नींद हराम है l
वनविभाग को तो जैसे सांप सूंघ गया है l बानगी के रूप पूर्व बसपा सरकार में ग्राम्य विकास मंत्री दद्दू प्रसाद की अगुवाई में उत्तर प्रदेश के 31 जिलो में 74 वंचित जातियों के परिवारों को 100 दिन का रोजगार देने के लिए मनारेगा योजना से 10 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया था l उन दिनों मै राजधानी लखनऊ के जवाहर भवन में प्रदेश ग्राम्य विकास आयुक्त के यहाँ कपार्ट वाईपी था l
उल्लेखनीय है कि चित्रकूट मंदक की चर्चित संस्था ' अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान ' समेत इलाहाबाद की गिरि इंस्टीट्यूट, तत्कालीन अपर आयुक्त चन्द्र पाल अरुण , आयुक्त मनोज सिंह इसकी नोडल समिति में थे l
प्रदेश के 31 जिलो सहित बुंदेलखंड के स्पेशल ' दस लाख वंचित परिवार ' योजना 10 करोड़ पौधरोपण के अनुश्रवण की ज़िम्मेदारी भी इस नोडल एजेंसी के पास थी l एक सरकारी दौरे में मै उन दिनों अपर आयुक्त चन्द्रपाल अरुण के साथ सोशल आडिट में तालबेहट ,ललितपुर गया था l 70 हजार पौधरोपण की जाँच में मजे की बात है ज़मीन पर महज 30 हजार पौधे भी नही मिले थे l
तालबेहट के तत्कालीन प्रभागीय वनधिकारी संजय श्रीवास्तव ने सरकारी पौधे तालाब में फिकवा दिए थे और मजदूरी का भुगतान कागजो में कर दिया गया l
क्या वर्तमान समाजवादी सरकार हरियाली के नाम पर किये गए सरकारी , गैर सरकारी संस्था अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान ,चित्रकूट की गर्दन पकड़ेगी ? अगर नही तो प्रकृति के ये दुश्मन क्या यूँ ही आगे भी भ्रस्टाचार करेंगे ?
इसके आलावा प्राथमिक स्कूल में कराये गए पौधरोपण का खेल अलग ही है l ध्यान रहे बुंदेलखंड में अब तक 200 करोड़ रुपयों से अधिक के पौधरोपण को वनविभाग ने लूटा है l 29 लाख तो इस वर्ष ही खप गया ....l
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home