Tuesday, January 18, 2011

शीलू बलात्कार कांड !

बीते 32 दिनों से बुंदेलखंड के बांदा जनपद में शीलू बलात्कार कांड ने जो धमाल मचा रखा है ये कही ना कही मीडिया 
की सकारात्मक सोच है और उनके ही प्रयासों का नतीजा भी है की ये मामला इस स्तर तक जा पंहुचा है लेकिन ये भी एक हकीकत ही है 
की अगर यह अपराध उत्तर परदेश सरकार से जुड़े विधायक श्री पुर्सोतम नरेश का नहीं होता तो शायद शीलू भी मीडिया के किसी कोने में 
एक दो दिन खबर पाकर अब तक धूमिल हो गई होती , मगर हा इस लड़की के साथ हुए बलात्कार के कांड ने उतर प्रदेश और भारतीय 
राजनीति की एक आने वाली और गन्दी तस्वीर ज़रूर दिखला दी है !
मामले को तूल देने में जहा सामाजिक संगठन से लेकर तमाम राजनेताओ ने अपनी रोटिया सेकी है वही BJP / Kangres / SP Political
Drama ने एक बात तो सिखा ही दी है की अगर मामला सरकार को घेरने का हो तो लड़की से बेहतर कोई मुद्दा नहीं हो सकता है
आखिर क्यों ये राज नेता बेकारी , भ्रस्टाचार, महिला भ्रूण हत्या , अपहरण , सूखा - पलायन , किसान आत्महत्या पे एक मंच 
पर आये और क्यों हमारी जनता भी इन मुद्दों को उठाये ? उसको तो हमेसा ही इन राजनेताओ और मीडिया की रखैल बने रहने की आदत जो है 
जहा कुछ संगठन ने इस शीलू केश के सरे आम अपने को श्रेय देने की कोशिस की है उनमे Gulabi Gnag से लेकर जाने माने
राजनीतक बैनर भी शामिल है , मित्रो काश की शीलू की आवाज हर उस बलात्कारी लड़की की कहानी बनजाती जो आज भी एक खबर बन पाने को मीडिया की राह तकती है और उनमे शामिल होते है हम जैसे ही लोग जो सिर्फ मुद्दों का मजा ही लुटते है शमाचार खबरों की तरह !
देर सबेर प्रदेश की SBCID Report और सुप्रीम कोर्ट का अब दखल इस की सजा
अपराधियों को देगा ही मगर क्या फिर भी शीलू के अतीत के पन्ने -म और असली बात सामने आ पायेगी ! साथ ही बांदा जनपद के शहबाज पुर गाव की ये घटना बांदा के बलात्कार कांड की भी हमेशा एक नज़र बनकर राह सकेगी ?
लेकिन हा शीलू तुम्हे इस जनता के नाटकीय क्रम में लीड किरदार के लिए हार्दिक मुबारक बाद है.....

1 Comments:

At June 5, 2015 at 8:49 PM , Blogger Unknown said...

http://www.bundelkhand.in/portal/Story/to-fir-Shilu-bhi-hogi-auchhi-rajneeti-ki-shikar

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home