Sunday, December 05, 2010

बुंदेलखंड में RTE Rights के हालत- बांदा

जनपद बांदा में आज भी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल में प्राइमरी विद्या की बहुत बुरी हालत है इसकी ही बानगी है यहाँ के ग्राम लुकतरा में खुले इस विद्यालय की विद्या जब हम जागरण टीम के साथ यहा पर पहुचे तो इस विद्यालय में आने वाले कुल 
143 बच्चो में से महज 75 ही आये थे साथ ही जब हमने एक क्लास 3 की
बालिका को खड़ा कर उनका नाम पूछा तो उसने वर्षा बतलाया लेकिन जब हमने उनसे नाम लिखने को कहा तो वो बच्ची 
अपना नाम बुपो लिख बैठी यही हालत क्लास 4 की थी जहा एक बालक से 5 के पहाड़े भी सुने गए और जब उनसे 50 लिखने को कहा गया तो वो सहज ही 1015 लिख बैठा क्या करे 143 बच्चो पर एक प्राध्यापक और दो शिक्छा मित्र और वो भी आराम तालाब हो तो बेचारी विद्या क्या कर सकती है ? ये ताजा घटना क्रम है हमारे बांदा का जहा आज भी लोग बुनियादी विद्या 
से महरूम है और क्या करेगा बेचारा RTE Rights जब सरकारी मास्टर साहब को सुधारना ही अब टेढ़ी खीर है !

1 Comments:

At December 8, 2010 at 5:10 AM , Blogger Unknown said...

ashiesh tumahre or se secha ko badawa dene ka ek achaa prayas hai.mai tumhe esk leya badai deta hu.

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home