Saturday, June 19, 2010

वास्तिविकता बुंदेलखंड - 19.6.2010



बुंदेलखंड के ताजा हालातो को पेश करती ये न्यूज़ हर हाल में आम आदमी को बुंदेलखंड में आने वाले जल संकट और घटते हुए वन , नदियों की बदहाली को ही इंगित करती है अतः हम सबको एक सुलझी हुई पहल के साथ बुंदेलखंड को उन सभी विनाश करी योजनाओ और सरकारों की जन शाज़िसो की जन पैरवी करनी होगी ताकि हमारा भविष्य एक खुशहाल बुंदेलखंड में मानवीय मूल्यों के साथ जिंदगी को जी सके .
जनपद बांदा में ही १.७१ % वन शेष बचा है वो भी तब जबकि वन विभाग ने २००८ में ही १० करोड़ पेड़ो पार लाखो का सरकारी बज़ट खर्च किया है आखिर ये आकड़ो का खेल क्या बुंदेलखंड को वास्तिविकता में हरा - भरा बना पायेगा ?

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home