Thursday, February 18, 2010

बुंदेलखंड में बदहाल होती केन नदी के निशाने पर है बुंदेलखंड


मित्रो जिस तरह से लगातार बुन्देखंड में पानी को बंधक बनाने की और केन को बेतवा में मिलाने
की साज़िस सरकारों की है तो ये सही है की आज नहीं तो आने वाला कल पुरे बुंदेलखंड की तबाही
का मंज़र लिखेगा , आज जहा इंसानों की लाशे , पसुओ, हिरन की मरी हुई मृत लाशे ,उनके साथ - साथ
सारे शहर का कूड़ा - कचड़ा नदियों में डाला जा रहा है वो लाटर केन के पानी को दुसित करता जा रहा है ,
इसलिए ये जरूरी है की स्थनीय नगर पालिका परिसद को इसकी जिम्मेवारी लेकर केन में बढ़ते हुए
जल , वायु प्रदूसन की तरफ भी कदम उठने होगे यदि बुन्देखंड , बांदा को बचना है !

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home